छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय छपरा में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने फरियादियों से आमने-सामने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. जनसुनवाई में कुल 30 फरियादी पहुंचे और अपनी-अपनी विभिन्न शिकायतें एवं आवेदन प्रस्तुत किए. इस दौरान भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई में ढिलाई, पारिवारिक विवाद और सामाजिक झगड़े जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने सभी फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फरियादियों की परेशानियों का निष्पादन प्राथमिकता पर किया जायेगा और पारदर्शिता के साथ उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. जनसुनवाई से फरियादियों में संतोष का माहौल देखा गया. उन्होंने अपनी बात सीधे जिला पुलिस प्रमुख के समक्ष रखकर राहत महसूस किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

