11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. छपरा जंक्शन पर तैनात किये गये 28 मजिस्ट्रेट व 150 पुलिसकर्मी

छपरा जंक्शन पर भीड़ कंट्रोल के लिए डीएम व एसपी ने संभाला मोर्चा, दिये 10 टास्क, छपरा कचहरी और एकमा में भी की गयी पदाधिकारियों की तैनाती

छपरा. महाकुंभ को लेकर छपरा जंक्शन पर उमड़ रही भीड़ को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. दोनों अधिकारी सोमवार की रात अचानक छपरा जंक्शन पर पहुंचे और पूरे जंक्शन का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. रेल अधिकारियों को 10 टास्क दिये गये, जिससे जंक्शन की विधि-व्यवस्था और भीड़ वाली स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किया गया. काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी. जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर ने 28 मजिस्ट्रेट और लगभग डेढ़ सौ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. छपरा जंक्शन पर जिनकी तैनाती हुई है, उनमें मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व अधिकारी सदर कुमार अखिलेश्वर आनंद, मार्केटिंग अफसर सदर संजय कुमार, मार्केटिंग अफसर एकमां अंकित कुमार, मार्केटिंग अफसर गरखा निरंजन कुमार, मार्केटिंग अफसर बनियापुर विकास कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर मकेर आलोक कुमार, कनीय अभियंता गरखा राम अवध सिंह, कृषि समन्वयक राजा राम राय, कृषि समन्वयक केशव सिंह, कृषि समन्वयक दीपक कुमार, कृषि समन्वयक सुशील कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर अरुण कुमार, जूनियर इंजीनियर संजय कुमार, कृषि समन्वयक शिवजी पासवान, कृषि समन्वयक संजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विष्णु कुमार, जूनियर इंजीनियर आदित्य कुमार, जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर फिरोज अख्तर, जूनियर इंजीनियर लालबाबू राम, जूनियर इंजीनियर दीपक प्रकाश हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रसून कुमार और आवास पर्यवेक्षक मोहम्मद अशरफ को छपरा कचहरी स्टेशन पर तैनात किया गया है, जबकि कृषि समन्वयक दिग्विजय नारायण सिंह, कृषि समन्वयक कल्पनात कुमार यादव को एकमा स्टेशन पर तैनात किया गया है. इसके अलावा अन्य स्टेशनों के आसपास के अधिकारियों को अपने आसपास के स्टेशनों पर नियमित मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है.

अनाउंसिंग सिस्टम को एक्टिव मोड में रखें

जिलाधिकारी रेल अधिकारियों के अलावा छपरा जंक्शन के इंक्वारी सिस्टम को लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील करने को कहा गया. यात्रियों को अन्य जरूरी सूचनाओं को देते रहने को कहा गया. जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने जंक्शन के बाहर अस्थायी विश्राम स्थल बनाने का आदेश दिया, जिस पर काम शुरू हो गया. मंगलवार को बड़ा सा पंडाल तैयार हो गया और उसमें यात्री ठहरने भी लगे. ऐसे में रेलवे कोई से काफी फायदा पहुंचा क्योंकि भीड़ प्लेटफार्म के बाहर ही रही.

स्पेशल ट्रेन बड़े प्लेटफार्म छह और सात से खोलें

जिलाधिकारी और एसपी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि नये तैयार हुए प्लेटफार्म संख्या छह और सात साइज में काफी बड़े हैं ऐसे में जो भी स्पेशल ट्रेन है उनसे ही निकाली जाए. इससे यात्रियों को सहूलियत होगी. टिकट चेकिंग पर फोकस करने का ध्यान देते हुए कहा कि प्रतिदिन और हर समय टिकट चेकिंग अभियान जारी रखें ताकि बिना टिकट खरीदे यात्रा करने वालों की भीड़ स्टेशन में नहीं आ पाये. इसके लिए लगातार अनाउंसमेंट करने को भी कहा.

पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

पुलिसकर्मियों की छुट्टी 26 तारीख तक रद्द कर दी गयी है. सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और नियमित ड्यूटी करेंगे किसी तरह की लापरवाही होती है तो कार्रवाई होगी. छपरा जंक्शन की हर घंटे की स्थिति की रिपोर्ट सदर एसडीओ खुद लेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत हल करेंगे. एसडीएम ने डीएम के आदेश के बाद सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी यो की तैनाती भी कर दी है.

किसी हालत में न करें प्लेटफॉर्म चेंज

क्योंकि दिल्ली में प्लेटफॉर्म अचानक चेंज करने से बड़ी घटना हो गयी थी इसलिए किसी भी हालत में स्पेशल ट्रेनों और भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म चेंज नहीं करने का आदेश दिया. विशेष स्थिति बने तो इसके लिए पहले आदेश लेना होगा और कई बार इसके लिए सूचना देनी होगी. किसी भी हालत में एक जगह भीड़ एकत्रित नहीं होने देना है. विशेष कर फुट ओवर ब्रिज पर, फुट ओवर ब्रिज के नीचे, सीढ़ी के नीचे, मुख्य द्वार और खतरा वाले स्थान पर भीड़ इकट्ठी नहीं होने देनी है. इसका विशेष ख्याल रखना होगा.

सहायता मिलने से हो रही सहूलियत

जीआरपी थाना अध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि एसपी की ओर से 37 पुलिसकर्मी मिले हैं, जिससे विधि व्यवस्था और भी बेहतर हो गयी है. जिलाधिकारी का आदेश भी मिला है जिसका अनुपालन किया जा रहा है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर समय सिंह ने कहा कि सिविल प्रशासन से मदद मिलने से काफी सहूलियत हुई है. इससे विधि-व्यवस्था बिलकुल दुरुस्त हो गयी है. यात्रियों के ठहरने के लिए वैकल्पिक पंडाल की व्यवस्था भी कर दी गयी है. डीसीआइ गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे और जिले के अधिकारियों से मिले निर्देश के तहत लगातार चेकिंग अभियान चल रही है और प्रयास है कि छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच की जाये.

कुंभ मेला को लेकर जंक्शन पर हो रही भीड़ को ध्यान में रखकर मेरे द्वारा रेलवे के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. जिला की ओर से काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात कर दिये गये हैं. बिल्कुल सामान्य स्थिति है.

अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

भीड़ पूरी नियंत्रण में है. मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी संख्या में जिला पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष को भी कई निर्देश दिये गये हैं. प्रशासन की नजर जिले के सभी स्टेशनों पर है.

डॉ कुमार आशीष, एसपी ,सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel