छपरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के छपरा नगर परिषद का 25वां सम्मेलन भगवान बाजार स्थित श्याम देव नगर में आयोजित किया गया. अध्यक्षता जवाहर मिश्र व रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. पार्टी ध्वज जिला सचिव रामबाबू सिंह ने फहराया. शहीदबेदी पर माल्यार्पण के साथ अतुल कुमार अनजान, सीता राम येचुरी, अच्युतानंदन, सोहन राय, किशोरी जी, मुख्तार राय के निधन पर श्याम सानू ने शोक प्रस्ताव पेश किया. मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिला सचिव सिंह ने आसन्न विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को विजई बनाने का आह्वान किया. राज्य कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ ने पार्टी को धारदार करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. नगर परिषद सचिव सुरेश वर्मा ने प्रतिवेदन पेश किया जिसका समर्थन करते हुए अधिवक्ता दिलीप वर्मा, पत्रकार रतन प्रकाश सिंह, शिव नाथ राय व रौशन कुमार ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. मौके पर जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चुनाव करते हुए 11 सदस्यीय नगर परिषद का गठन किया गया. जिसके सचिव सुरेश वर्मा एवं सहायक सचिव श्याम सोनू व भदई राम को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

