छपरा. जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सारण पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में मंगलवार को पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में कस दिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शराब कारोबार से जुड़े चार, शराब सेवन करते हुए पकड़े गये सात, वारंट के तहत पांच, हत्या का प्रयास करने वाले दो, उद्दापन में एक, गृहभेदन में एक, चोरी में दो तथा अपहरण जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त तीन अभियुक्त शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिले में यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से 26 वाहनों पर जांच की और 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं, शराब माफियाओं पर लगाम कसते हुए 117 लीटर देसी शराब, 4.86 लीटर विदेशी शराब, दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

