रिविलगंज. टेकनीवास पंचायत के पंचपतरा गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग की ओर से निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका शाही, डॉ सुधांशु शेखर मिश्रा, डॉ दीपक कुमार, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ एके कुमार, डॉ दीपक कुमार आदि प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हुए. जिसमे 210 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चेकअप व इलाज किया गया. इस दौरान गैस्ट्रोलॉजिस्ट चिकित्सक ने पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ खाने, खूब पानी पीने, नियमित व्यायाम करने,पर्याप्त नींद लेने और तनाव कम करने की सलाह दी. उन्होंने बीमारियों की प्रारंभिक पहचान और रोकथाम पर जोर दिया. ताकि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिल सके. वही स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रियंका शाही ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि शिविर के माध्यम से अधिकाधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हो ताकि जच्चा बच्चा दोनों का भविष्य सुरक्षित रहे और उन्हें उचित खानपान का परामर्श दिया गया. इस मौके पर संघ के विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर मिश्र,विभाग संपर्क प्रमुख सरोज सिंह, जिला सेवा प्रमुख बिट्टू कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, खंड कार्यवाह धनंजय उदय, शत्रुघ्न प्रसाद, सरपंच अजितेश पांडे, नीरज कुमार, रणजीत तिवारी, पंकज कुमार शिवम कुमार, एनएम मीना कुमारी, एएनएम सुकृति कुमारी,पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

