इसुआपुर. राज्य सरकार ने प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम, कार्यान्वयन समिति का गठन कर इसकी अधिसूचना जारी कर दिया. अधिसूचना के अनुसार इसुआपुर प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों के नाम तय किये गये हैं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अन्य सदस्यों में सोनू राज सोनू, शारदानंद प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, राहुल राम, बद्री नारायण सिंह, मुन्नी देवी, गोलू कुमार सिंह, राजीव रंजन प्रसाद उर्फ शयन जी मनिंद्र गिरी, पूर्ब मुखिया राज किशोर सिंह, मोहम्मद राजू, रीना देवी, त्रिलोकी महतो को सदस्य बनाया गया है. इन लोगों के मनोनय पर लोगों ने बधाई दी है .बधाई देने वालों में सतारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह, जिला पार्षद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, छविनाथ सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, नितेश सिंह, तूफानी सिंह धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, ब्यवसाई अमरनाथ प्रसाद,मुखिया अजमल रहमानी,पूर्व सैनिक महमद वारिश, मेराज अहमद व अन्य ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

