छपरा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के नेतृत्व में सारण पुलिस एवं सीआरपीएफ टीम द्वारा पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जिले के सभी थानों में सघन छापेमारी की गयी, जिसमें 1805 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जिनमें 52 कुख्यात अपराधी शामिल हैं. 2155 वारंटों और 74 कुर्की आदेशों का निष्पादन भी किया गया. वहीं शस्त्र अपराध नियंत्रण के तहत 17 अवैध हथियार और 16 कारतूस बरामद किये गये. वहीं 18,674 लीटर शराब जब्त, 2,25,985 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट और 169 अवैध शराब भट्टियां ध्वस्त की गयी. थाना और यातायात विभाग की कार्रवाई में 78.75 लाख जुर्माना व 26.74 लाख नकद राशि बरामद की गयी. साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर बीएनएसएस की धारा 126 में 41, 820 और धारा 135 में 22,887 व्यक्तियों को बाउण्ड डाउन किया गया. वहीं सीसीए-3 के तहत 641 और सीसीए-12 के तहत 11 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

