छपरा. बिहार राज्य के वरिष्ठ व आर्थिक रूप से विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना लागू किया गया है. प्रथम चरण में सारण के कलाकारों का चयन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ व आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को मासिक तीन हजार पेंशन दिया जाना है. इस योजना के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सारण जिला अंतर्गत 18 कलाकारों से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया. निर्धारित अर्हता के आधार पर 17 आवेदन सही पाये गये. इन सभी 17 आवेदकों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए अनुशंसा भेजने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया. बैठक में समिति के सदस्य जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सदस्य सचिव, कलाकार अशोक कुमार सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

