छपरा. मधुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का 15वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षाविदों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की सचिव अनीता सिंह ने प्राचार्य की उपस्थिति में की. उन्होंने सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसके बाद स्वर्गीय मधुरा सिंह और स्वर्गीय जय नारायण सिंह सोलंकी के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर, महाविद्यालय के निदेशक इंजीनियर अनिल सिंह और सचिव अनीता सिंह ने अपने संबोधन में संस्थान को विकास के पथ पर आगे ले जाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने अनुशासन के महत्व पर जोर दिया और संस्थान को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने का आश्वासन दिया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार दुबे ने पिछले 15 वर्षों में संस्थान की उपलब्धियों को साझा किया और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने छात्रों को नवाचार और नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उप प्राचार्य अम्बरीश राय ने छात्रों को शिक्षण कला को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया. वरिष्ठ प्राध्यापकों नितेश पांडेय और डॉ रमेश चंद्र सिंह ने अनुशासित जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि प्रभात रंजन कुमार ने शिक्षण कला को लगातार अपडेट करने की सलाह दी. कार्यक्रम के अंत में, प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे. अंत में, डीएसके यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

