छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस को दो घंटे से भी अधिक तक रोका गया. इस कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार शादी समारोह में भाग लेने के लिए एक परिवार के लोग विशाखापट्टनम से उत्तरप्रदेश के लार रोड आये थे.
Advertisement
दो घंटे जंक्शन पर रुकी रही मौर्य एक्सप्रेस
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस को दो घंटे से भी अधिक तक रोका गया. इस कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार शादी समारोह में भाग लेने के लिए एक परिवार के लोग विशाखापट्टनम से उत्तरप्रदेश के लार रोड आये […]
उन्होंने करीब तीन महीने पूर्व ट्रेन की एक बोगी को आरक्षित किया था, लेकिन रेलवे की लापरवाही के कारण मौर्य एक्सप्रेस में बोगी नहीं लगायी गयी. उक्त यात्रियों ने बताया कि विशाखापट्टनम से शादी समारोह में भाग लेने के लिए करीब तीन महीने पूर्व उनके परिवार के ही सदस्य अगेस्तम आनंद ने करीब साढ़े तीन लाख एडवांस देकर अपनी बहन की शादी समारोह में आये हुए बारातियों को जाने के लिए रिटर्न टिकट बुक कराया था.
लेकिन सोमवार को मौर्य एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पहुंची तो उसमें अतिरिक्त कोच नहीं लगी हुई थी. इसके बाद वे लोग उस ट्रेन से भाटपार रानी आकर स्टेशन प्रबंधक से शिकायत किये. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने उन्हें छपरा जंक्शन भेज दिया. छपरा जंक्शन पर आकर स्टेशन डायरेक्टर व स्टेशन अधीक्षक से मिलने के बाद स्पेशल बोगी पूर्वांचल एक्सप्रेस में जोड़कर मंगायी गयी.
इसके बाद उन यात्रियों के लिए रिजर्व बोगी को मौर्य में जोड़ा गया. तब जाकर सभी यात्री हटिया के लिये प्रस्थान किये. स्थानीय भाषा की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण भी उक्त यात्रियों को परेशानी हुई. यात्रियों ने बताया कि वह यूपी में जिस लड़की की शादी में आये थे वह छपरा के ही जेपी विश्वविद्यालय में प्राध्यापक है. उधर पूर्वांचल से बोगी मंगाकर जोड़े जाने के क्रम में करीब दो घंटे से भी अधिक तक मौर्य एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म पर रोके रखा गया. रेलवे की इस लापरवाही के कारण सभी यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
क्या कहते हैं स्टेशन डायरेक्टर
रेलवे से गलती हुई. इस कारण भटनी में अतिरिक्त कोच नहीं जोड़ा गया. जिन यात्रियों के लिए कोच बुक किया गया था उनके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस से बोगी मंगाकर ट्रेन में जोड़ा गया.
संजय कुमार शर्मा, स्टेशन डायरेक्टर, छपरा जंक्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement