13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण में 138 अनुकंपा आधारित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

सारण के 138 अनुकंपा आधारित आश्रितों को प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन और जिलाधिकारी अमन समीर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

छपरा. सारण के 138 अनुकंपा आधारित आश्रितों को प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन और जिलाधिकारी अमन समीर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. हाथ में नियुक्ति पत्र मिलते ही आश्रितों के चेहरे ऐसे खिले मानो अब जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आ गयी हो. शिक्षा विभाग के तहत सारण जिला अंतर्गत मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का निर्णय 20 अगस्त, 2025 को को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिया गया था.

जिन आश्रितों को नियुक्ति पत्र दी गयी उनमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक के पद पर 128 तथा विद्यालय परिचारी के पद पर 10 अभ्यर्थी शामिल थे. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भारी संख्या में आश्रितों के परिजन भी आए हुए थे. सभी ने इसके लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

पूरी निष्ठा ईमानदारी और अनुशासन के साथ करें काम

इस अवसर पर आयुक्त राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्य के निर्वहन करने को कहा. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनकी नयी यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. प्रमंडलीय आयुक्त श राजीव रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मियों को अपने योगदान से आने वाली पीढ़ियों को सहूलियत मिले, इसी ध्येय के साथ कार्य करना चाहिये. उन्होंने नियुक्ति की प्रक्रिया को त्वरित रूप से पूरा करने के लिये जिलाधिकारी एवं पूरी टीम को बधाई दी. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, क्षेत्रीय उपनिदेशक शिक्षा राजदेव राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ श प्रियंका रानी, डीपीओ धनंजय पासवान, डीपीओ अजीत अमर हरिजन सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी एवं सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel