10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम

छपरा (सदर) : शहर के राजकीय बालिका विद्यालय छपरा परिसर में मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन के लगातार प्रयास के बाद भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव ने 15 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि के प्राक्कलन की तकनीकी […]

छपरा (सदर) : शहर के राजकीय बालिका विद्यालय छपरा परिसर में मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन के लगातार प्रयास के बाद भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव ने 15 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि के प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करते हुए कला संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया है.

मालूम हो कि राजकीय कन्या उवि परिसर में दो दशक पूर्व निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के निर्माण का मामला विभागीय फाइलों में फंसा हुआ था, जिसे डीएम के प्रयास के बाद निर्माण कार्य के लिए पूर्व में प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया था. किंतु उसमें सुधार के लिए विभाग की ओर से पुन: वापस लौटा दिया गया था, जिसके आलोक में भवन निर्माण विभाग ने पुन: प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति दी.
तीन मंजिला होगा इंडोर स्टेडियम भवन : डाकबंगला रोड अवस्थित राजकीय कन्या परिसर में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का भवन तीन मंजिला होगा. इस भवन में खिलाड़ियों के लिए भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वांडों,मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस, बैंडमिंटन खेलने के लिए , कोर्ट के साथ व्यायामशाला हॉल में जीम उपकरण और एरोबिक एक्सरसाइज की सुविधा उपलब्ध होगी.
दूसरे तल पर लगभग 12 सौ लोगों के बैठने के लिए ऑडोटोरियम का निर्माण कराया जायेगा. डीएम ने प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू करने के साथ छह माह में ऑडोटोरियम के निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही.
मालूम हो कि दो दशक पूर्व राजकीय कन्या उवि परिसर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था. परंतु, निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने व मामला विभागीय जांच में जाने के बाद निर्माण का सपना अधूरा सा हो गया था. इस मुद्दे को भी प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ उठाया गया था. वहीं इस अधूरे इंडोर स्टेडियम निर्माण भवन के कुछ भाग में असामाजिक तत्वों द्वारा भी अपनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था.
इसे लेकर प्रभात खबर द्वारा लगातार अभियान चलाकर एक ओर जहां इंडोर स्टेडियम नहीं होने से सैकड़ों खिलाड़ियों को हो रही परेशानियों को उजागर किया जा रहा था. वहीं सरकार से भी छपरा शहर में इस अधूरे स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा करने की गुहार
लगायी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें