31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडियो समेत दो स्थानों से लाखों की संपत्ति ले गये चोर

दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर थाने से महज चार सौ गज की दूरी पर एक मकान के ऊपरी मंजिल पर चल रहे सरगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेंटर में करीब लाखों की समान की चोरी […]

दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर थाने से महज चार सौ गज की दूरी पर एक मकान के ऊपरी मंजिल पर चल रहे सरगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेंटर में करीब लाखों की समान की चोरी कर चोर चंपत हो गये. इस संदर्भ में ग्राम लेजुआर के सोनू कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर शिकायत किया. जानकारी के अनुसार रिकॉर्डिंग दुकान मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बंद कर घर चला गया.

अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देख कर हैरान हो गया. चोरों ने स्टूडियो का ताला खोल इत्मीनान से उसमें रखे रिकॉर्डिंग सेट, जिसमें एक मोनिटर, मिक्सर, साउंड बॉक्स, माइक, इयर फोन आदि अन्य कीमती सामान जिसका अनुमानित राशि तीन लाख बतायी जाती है चोरों ने चोरी कर ली. घटना कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया.
वहीं बरेजा बाजार निवासी इदरीश साईं ने थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित ने कहा कि दुकान के सामने एक ठेला पर रखे जेनेरेटर को चोरों ने ठेला समेत चोरी कर ली. आवेदक ने बताया कि जेनेरेटर मेरे रोजी रोजगार का जरिया था, जिसे भाड़े पर चलाकर अपना जीविका चलता था. पुलिस दोनों चोरी कि घटना का तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें