दिघवारा : असम के एक कंपनी से लगभग एक करोड़ का सामान व नगद गायब करने के मामले में नामजद अभियुक्त व अवतार नगर थाना क्षेत्र के मठिया कमालपुर निवासी नीलकमल सिंह की गिरफ्तारी के बाद बुधवार की सुबह असम पुलिस पूछताछ के लिए उसे लेकर असम के लिए रवाना हो गयी.
एक करोड़ के सामान का हुआ था गबन : असम के सांगसरी थाना क्षेत्र के गौरीपुर ओपी से आये एएसआइ कृष्ण कुमार दास ने बताया कि अभियुक्त नीलकमल गुवाहाटी के आमीन गांव अवस्थित सिगल लोजेस्टिक कंपनी का मैनेजर था एवं उसी की संलिप्तता से कंपनी का एक करोड़ के सामान का गबन हुआ था.
नीलकमल ने ही दर्ज करायी थी प्राथमिकी : एएसआइ श्री दास ने बताया कि अभियुक्त श्री सिंह की संलिप्तता से लगभग एक करोड़ का सामान गायब हुआ था. मगर, उसने घटना से अनभिज्ञता दिखाते हुए अपने बयान पर सांगसरी थाने में 13 मई को प्राथमिकी दर्ज करवायी ताकि पुलिस उस पर शक न करे. बाद में कंपनी के उपाध्यक्ष प्रशांत, यीरप्पा, उदाकेरी को नीलकमल की भूमिका पर शक हुआ.
सामान की हुई चोरी : नीलकमल की संलिप्तता से कंपनी के सुपर फ्लक्स केबल 12 हजार मीटर, 329 पीस 1.5 मीटर का जंफर, 827 पीस फीमेल कनेक्टर, 160 मीटर ऐसी पावर केबल गायब हुआ था. कंपनी के आरएन आशुतोष ने इनकी कीमत लगभग एक करोड़ बतायी.
सारण पुलिस की हुई तारीफ : नीलकमल की गिरफ्तारी के लिए असम की पुलिस सारण पहुंची, जहां एसपी विनय कुमार ने टीम का सहयोग किया. डोरीगंज व अवतार नगर पुलिस ने असम पुलिस का साथ दिया, जिसके चलते अभियुक्त को मठिया कमालपुर उसके घर से दबोचा गया.
चलते वक्त बुधवार को असम पुलिस के एएसआइ कृष्णकांत दास, डी कलिका व डी बड़का कोटी ने सारण पुलिस के सहयोग की सराहना की. उनलोगों ने स्वीकारा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस ने जिस तरह का साथ दिया, शायद उस तरह का सहयोग असम पुलिस भी असम में सारण की पुलिस को नहीं दे पाती.