सोनपुर : सोनपुर के भरपुरा महारानी स्थान के समीप गुरुवार को बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को धक्का मार दिया. जानकारी के मुताबिक भरपुरा सतीश सिंह की पत्नी मालती देवी धक्का लगते ही गंभीर रूप से घायल हो गयी. कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. इस खबर की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सड़क पर जाम खुलवाया.
सोनपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को कुचला, जख्मी
सोनपुर : सोनपुर के भरपुरा महारानी स्थान के समीप गुरुवार को बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को धक्का मार दिया. जानकारी के मुताबिक भरपुरा सतीश सिंह की पत्नी मालती देवी धक्का लगते ही गंभीर रूप से घायल हो गयी. कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क के दोनों […]
घायल महिला को लादकर परिजन सोनपुर के अनु मंडलीय चिकित्सालय ले गये. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. मालूम हो कि जेपी सेतु से बड़े बहन के परिचालन के पश्चात इस सड़क पर गाड़ियों का दबाव बढ़ गया है. प्रत्येक दिन सैकड़ों बालू लदे ट्रैक्टर इस सड़क पर फर्राटे मारते हुए गुजरते हैं. आये दिन सड़क पर छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement