अमनौर : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अनुबंध कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर विरोध जताया. मंगलवार से अपनी मांगों को लेकर अनुबंध कर्मियों ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बड़े आंदोलन की बात कही. सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव पुष्पेंद्र कुमार पीयूष ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सभी संविदा पर कार्यरत राज्य स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र तक कार्यरत हैं को शीघ्र नियमित किया जाये.
Advertisement
काला बिल्ला लगाकर अनुबंध कर्मियों ने जताया विरोध
अमनौर : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अनुबंध कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर विरोध जताया. मंगलवार से अपनी मांगों को लेकर अनुबंध कर्मियों ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बड़े आंदोलन की बात कही. सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव पुष्पेंद्र कुमार पीयूष […]
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक सभी संविदा कर्मी जिनका वर्ष 2011 से अब तक मानदेय पुनरीक्षण लंबित है. उनको शीघ्र पुनरीक्षण किया जाये. सभी संविदा कर्मियों को नियमितिकरण न होने तक एचआर पॉलिसी लागू किया जाये एवं चयन मुक्त जैसी निरंकुश प्रथा को समाप्त किया जाये.
राज्य स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र तक संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों अथवा कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार न दी जाये यदि दी जाती है तो अतिरिक्त प्रभार पर उनके कार्य उपलब्धि को मानक मानते हुए किसी भी प्रकार की कोई दंडात्मक कार्रवाई पर अंकुश लगाया जाये. राज्य स्तर से प्रखंड स्तर तक आउट सोर्स प्रथा को बंद किया जाये एवं पूर्व से बहाली सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को एनएचएम में आयोजित किया जाये.
प्रखंड स्तरीय संविदा कर्मियों को राज्य के अन्य जिलों में म्यूचुअल स्थानांतरण करने हेतु व्यवस्था बनायी जाये. एनएचएम कर्मी के सेवाकाल के दौरान आशिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 25 लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये. डीपीएमयू के तर्ज पर बीपीएमयू कर्मी को भी कार्यालय आवासीय भवन उपलब्ध कराया जाये, समेत कई मांगे शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement