लहलादपुर/मढ़ौरा/मकेर/अमनौर/तरैया : पैक्स चुनाव का गिनती व परिणाम घोषित मंगलवार को हो गया. सिर्फ दंदासपुर पैक्स में उलटफेर करते हुए अनिल कुमार कुशवाहा ने राजेश कुमार तिवारी को 99 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष बने. अनिल कुमार कुशवाहा को 521 मत तो राजेश कुमार तिवारी 422 मत प्राप्त हुए. आठ पैक्सों में सिर्फ दंदासपुर पैक्स में नये चेहरे के रूप में अनिल कुमार कुशवाहा अध्यक्ष बने. इनसे पूर्व अजय प्रसाद पैक्स अध्यक्ष थे.
Advertisement
पुराने चेहरे पर ज्यादा मतदाताओं ने किया भरोसा
लहलादपुर/मढ़ौरा/मकेर/अमनौर/तरैया : पैक्स चुनाव का गिनती व परिणाम घोषित मंगलवार को हो गया. सिर्फ दंदासपुर पैक्स में उलटफेर करते हुए अनिल कुमार कुशवाहा ने राजेश कुमार तिवारी को 99 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष बने. अनिल कुमार कुशवाहा को 521 मत तो राजेश कुमार तिवारी 422 मत प्राप्त हुए. आठ पैक्सों में सिर्फ दंदासपुर […]
बनपुरा में शेर महम्मद ने ओमप्रकाश साह को 243 मतों से हराया. शेर महम्मद को 413 तो ओमप्रकाश साह को 170 मत मिले. किसुनपुर लौवार पैक्स में बैरिस्टर यादव ने नंदकिशोर यादव को 313 मतो से पराजित किया. बैरिस्टर यादव को 639 तो नंदकिशोर कुशवाहा को 326 मत प्राप्त हुए. मिर्जापुर में कृत्यानंद राय ने सरीता देवी 467 मतों से शिकस्त किया.
कृत्यानंद को 663 तो सरीता देवी को 196 मत ही प्राप्त कर सकी. पुरूषोत्तमपुर में शंभुशरण पांडेय ने नरेंद्र कुमार यादव को 271 मतों से हराया. शंभु शरण पांडेय को 687 तो नरेंद्र कुमार यादव को 416 मत मिले. वहीं दयालपुर पैक्स के बबन यादव ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी गुड़िया देवी को 272 मतों से हराया. बबन यादव को 478 तो गुड़िया देवी को 206 मत प्राप्त हुए.
कटेया रामपुकार राय ने 743 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार राय को 503 मतों से पराजित कर दिया. राजकुमार राय को 240 मत प्राप्त कर संतोष करना पड़ा. सभी विजयी उम्मीदवारों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने प्रमाणपत्र दिया. मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के 21 पैक्स के लिए हुए चुनाव में अधिकांश पुराने अध्यक्ष ही फिर से जीत हासिल किये है.
मढ़ौरा के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सम्राटजीत के अनुसार जो इस बार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जो पुराने अध्यक्ष जीते है उनमें नौतन से दीपक राज, बहुआरा से विजेंद्र प्रसाद यादव, मिर्जापुर से भगवानलाल साह, माधोपुर से शुभनारायन राय, इसरौली से राजकुमार प्रसाद, बरदहिया से नागेंद्र राय, शीलहौरी से अभिषेक कुमार यादव उर्फ जुगनू, सलिमापुर से राजकुमार तिवारी, नरहरपुर से सुदामा राय, रसुलपुर से चंदन कुमार, रामपुर से उदय प्रसाद सिंह, भुआलपुर से अरुण कुमार सिंह जबकि नये जो तीन अध्यक्ष जीते है.
उसमें भावलपुर से शंकर ओझा की बहू सीमा ओझा, अवारी से काशीनाथ राय, मुबारकपुर से कन्हैया प्रसाद यादव और अगाहरा से मनकेश्वर नाथ यादव का नाम शामिल है. जबकि तीन पैक्स से तीन अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं, जिसमें तेजपुरवा से वकील प्रसाद यादव, गौरा से रामपुकार राय और हथिसार से मनोज कुमार सिंह का नाम शामिल है.
मकेर संवाददाता के अनुसार आठ पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष के मतदान में दो महिला उममीदवार सहित छह ने जीत दर्ज किया. मतदान सोमवार को हुआ. वहीं मतदान समाप्ति के बाद संध्या छः बजे से मतगणना राजेन्द्र विधा मंदिर उच्च विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह मकेर बीडीओ आविनाश कुमार ने जीत दर्ज कराये. आठों पैक्स अध्यक्षों को प्रमाण पत्र सौंपा.
बाघाकोल पंचायत से शशि कुमार सिंह 862 मत मिले. वही दूसरे स्थान पर रहे सुमित कुमार सिंह को 691 मत मिले. पीरमकेर पंचायत से मनीष कुमार साह को 646 मत मिले. दुसरे स्थान फर रहे लाल बाबू राय को 330 मत मिले. कस्बा मकेर पंचायत से उषा देवी को 840 मत मिले दुसरे स्थान पर रहे लाल बाबु सिंह को 264 मत मिले.
कैतुका नंदन पंचायत से सुमित रंजन उर्फ सुनिल को 958 मत मिले दुसरे स्थान पर रहे रामजन्म राय को 239 मत मिले, भाथा पंचायत से कामेश्वर सिंह को 575 मत मिले दुसरे स्थान पर रहे मिथलेश सिंह को 453 मत मिले, कैतुका लच्छी पंचायत से शैलेंद्र सिंह को 399 मत मिले वही दुसरे स्थान पर रहे विजय सिंह को 349 मत मिले, फुलवरीया पंचायत मे बैजंती देवी को 438 मत मिले. दुसरे स्थान पर रहे सुदीष्ट सिंह को 433 मत मिले.
निवर्तमान अध्यक्ष सुदीष्ट सिंह पांच वोट के अंतर से हार होने पर पुनः मतगणना कराया दुसरी बार मतगना होने पर भी पांच वोट से वे हार गये. अमनौर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को हुए पैक्स चुनाव के मतगणना का कार्य मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में प्रारंभ हुआ.
घोषित चुनाव परिणाम से किसी खेमे में खुशी तो किसी खेमे में गम का नजारा देखा गया. घोषित चुनाव परिणाम में अधिकतर पुराने चेहरे रहे. वहीं मतगणना के दौरान पैक्स अध्यक्ष पद के पचास मतपत्र अधिक होने की शिकायत पर अमनौर कल्याण पंचायत का परिणाम जिलाधिकारी, सारण के आदेश पर रोक लगा दी गई है.
धर्मपुर जाफर पंचायत में अजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी देवेन्द्र तिवारी को 525 मतो से पराजित किया, पैगा मित्रसेन पंचायत से इन्दु देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मालती देवी को 512 मतो से पराजित किया, धरहरा खुर्द पंचायत से गणेश सिंह ने ओमप्रकाश सिंह को 68 मतो से हराया. परसा पंचायत से बिनोद कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज राय को 19 मतो से पराजित करने मे सफलता पाइ है. ढोरलाही कैथल पंचायत से अरुण कुमार यादव ने अतुल कुमार को 280 मतो से हराया.
वहीं अमनौर हरनारायण पंचायत से शशि भूषण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालबहादुर केसरी को 670 मतो से पराजित किया. कटसा पंचायत से संतोष कुमार राय ने सिकंदर राय को 147 मतो से पराजित किया. पदाधिकारी सह बीडीओ विभू विवेक ने बताया कि 18 में से 14 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनाव कराया गया था.
मतगणना के बाद मतपत्र में 50 का अंतर होने पर प्रत्याशियों ने किया विरोध
अमनौर. कल्याण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के मतगणना के बाद मतपेटी से निकले मतपत्र में 50 का अंतर होने पर प्रत्याशियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जिसको लेकर दोबारा मतगणना की प्रक्रिया की गयी .
लेकिन 50 मतपत्र अधिक होने पर हंगामा खड़ा हो गया. जहां निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी सूचना डीएम , सारण से दिशा निर्देश के परिणाम पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभू विवेक ने जीत का प्रमाणपत्र जीते हुए प्रत्याशियों को सौंपा.
मतगणना स्थल का एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, डीएसपी धीरेंद्र साह व अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण करने पहुंचे. समाचार प्रेषण तक अन्य पंचायत का मतगणना देर शाम तक जारी रहा. तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड में हुए 10 पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों का चुनाव की गिनती मंगलवार को मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय परिसर में सुबह आठ बजे प्रारंभ हुआ. संध्या समय तक नौ पैक्स का परिणाम घोषित किया गया.
नौ पैक्स अध्यक्षों में सात पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वहीं पोखरेड़ा पैक्स अध्यक्ष पद पर नये चेहरे के रूप में मनोज राय ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव को पराजित कर पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर नये चेहरा नागेंद्र राय ने जीत दर्ज की है.
तरैया के पूर्व प्रमुख हरिशंकर सिंह के पुत्र व पैक्स अध्यक्ष प्रत्युष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह ने 761 मतों से, चैनपुर पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह ने 24 मतों से, भटगाई से कमला देवी 204 मतों से जीत दर्ज की. डेवढ़ी से शांति देवी, पचभिंडा से संजीव कुमार सिंह, पचौड़र से रवीन्द्र सिंह, माधोपुर से मनोज सिंह विजयी घोषित किये गये. सभी विजयी घोषित किये गये पैक्स अध्यक्षों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement