छपरा (सदर) : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में नौ दिसंबर को जिले के पांच प्रखंडों के 57 पैक्सों के 187 बूथों पर 197 पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व 473 कार्य समिति सदस्यों के उम्मीदवारों के भाग्य मत पेटियों में बंद हो जायेंगे. प्रथम चरण में मढ़ौरा के 18 पैक्सों में 54, अमनौर के 14 पैक्सों के 39, तरैया के 10 पैक्सों के 41, मकेर के 08 पैक्सों के 39 व लहलादपुर के 07 पैक्सों के 24 पैक्स अध्यक्षों के उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है.
Advertisement
670 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
छपरा (सदर) : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में नौ दिसंबर को जिले के पांच प्रखंडों के 57 पैक्सों के 187 बूथों पर 197 पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व 473 कार्य समिति सदस्यों के उम्मीदवारों के भाग्य मत पेटियों में बंद हो जायेंगे. प्रथम चरण में मढ़ौरा के 18 पैक्सों में 54, अमनौर के […]
प्रथम चरण में आठ पैक्स अध्यक्षों के निर्विरोध निर्वाचन व तरैया के सरैया रत्नाकर में चुनाव की प्रक्रिया कोरम के अभाव में स्थगित होने के बाद अब 187 बूथों पर एक लाख 13 हजार 215 मतदाता पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान करेंगे. मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है.
वहीं मतगणना के बाद जुलूस निकालने पर भी रोक लगायी गयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एसपी हरकिशोर राय से समन्वय स्थापित कर सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है. पैक्स चुनाव को लेकर मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, लहलादपुर, मकेर प्रखंड मुख्यालय से मतदान सामग्री व मतदान पेटी लेकर मतदानकर्मी अपने बूथों की ओर रवाना हुए.
शेष चार प्रखंडों में 10 दिसंबर को मतगणना
उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ नेसार अहमद के अनुसार मकेर प्रखंड के 08 पैक्सों में 09 दिसंबर को मतदान के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. जबकि मढ़ौरा, अमनौर, तरैया व लहलादपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के मतों की गणना 10 दिसंबर को होगी.
इसके लिए 10 मतगणना टेबल प्रत्येक मतगणना हॉल में बनाया गया है. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीआरडीए के निर्देश सुनील कुमार पांडेय के अनुसार मतगणना के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement