23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये निर्देश

छपरा : जल जीवन हरियाली योजना व पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगो के प्रभारी पदाधकारियों के साथ डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. उक्त बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी संबंधित अभियंतागण एवं मनरेगा कार्यक्रम […]

छपरा : जल जीवन हरियाली योजना व पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगो के प्रभारी पदाधकारियों के साथ डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. उक्त बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी संबंधित अभियंतागण एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में डीएम द्वारा सभी पदाधिकारियों से बिंदुवार समीक्षा कर विभागीय निदेशों के अक्षरश: अनुपालन के लिए निम्नवत निदेश दिये गये.

जल जीवन हरियाली : डीएम द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निदेशानुसार जल जीवन हरियाली अभियान सर्वोच्चय प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है एवं इस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों को कर्णांकित कार्यों के अंतर्गत मनरेगा व लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा मुख्य रूप से योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाना है.
डीएम द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को संबंधित प्रखंडों में सार्वजनिक तालाबों के जीणोद्धार कार्य के साथ भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त रेन वॉटर हारवेस्टींग सिस्टम, शौकीट निर्माण एवं चेकडैम आदि से संबंधित कार्यों को अविलंब चिह्नित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुड प्रैक्टेसिस के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया. साथ हीं उन्हें संबंधित बीडीओ के साथ समन्वय कर इस कार्य की नियमित समीक्षा व प्रगति का निदेश दिया गया.
पैक्स चुनाव से संबंधित कोषांगों की समीक्षा : डीएम ने पैक्स चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगो के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा कर निर्धारित चरणवार पैक्स चुनावों के सफल संचालन के लिए निदेशित किया गया. इस क्रम में मतपत्र कोषांग, वज्रगृह कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग एवं अन्य संबंधित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को अविलंब पूर्णं कर लेने का निदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें