तीन दिन पहले दो बच्चियों का हुआ था अपहरण
परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जतायी आशंका
रिविलगंज (सारण) : तीन दिन पहले पांच बच्चियों के अपहरण का प्रयास किया गया था, जिसके बाद तीन बच्चियां किसी तरह भाग गयी थीं. दो अपहृत बच्चियों में एक का शव सोमवार को मिला था. वहीं, मंगलवार को दूसरी बच्ची का भी शव मिला. परिजनों ने आशंका जतायी है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम रिविलगंज बिनटोलिया के पास स्थित बगीचे में खेल रही दो बच्चियों सीमा कुमारी (नौ साल) और रानी कुमारी (10 साल) का अपहरण बदमाशों ने मिठाई व जलावन के लिए लकड़ी देने के प्रलोभन देकर किया था.
इसके बाद मंगलवार की दोपहर जिगना गांव के पास स्थित सोंधी नदी से दस वर्षीया बच्ची रानी कुमारी का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि रविवार को दो बच्चियां सहेलियों के साथ खेल रही थी. वहीं से इनका अपहरण किया गया था.
नालंदा : नवादा का अपहृत छात्र बिहारशरीफ से बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर निचली किला स्थित एक किराये के मकान से अपहृत एक छात्र को नालंदा पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. छात्र का अपहरण पिछले 16 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे बदमाशों ने कर लिया था. अपहृत छात्र नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के पैंगरी गांव निवासी शिव कुमार का पुत्र रजनीश कुमार है. सदर डीएसपी इमरान परवेज ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अपहृत छात्र रजनीश को 19 नवंबर की सुबह स्थानीय बारादरी स्थित एक मकान से सकुशल बरामद किया गया है. अपहरण के बाद बदमाशों ने छात्र के पिता से 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपहर्ताओं में शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाने के अस्थावां निवासी बबलू कुमार का पुत्र राहुल कुमार व नालंदा के अस्थावां थाने के नोआवां गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र अरविंद कुमार है.