जलालपुर : साइबर फ्राड करके एक युवक ने खाते से एक लाख निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक जलालपुर थानाक्षेत्र के जूरन छपरा गांव का धर्मेंद्र कुमार सिंह बताया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक के खाते में बीस हजार जमा कर देने की जानकारी किसी ने मोबाइल पर दे दी.
Advertisement
साइबर फ्रॉड कर खाते से एक लाख उड़ाये
जलालपुर : साइबर फ्राड करके एक युवक ने खाते से एक लाख निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक जलालपुर थानाक्षेत्र के जूरन छपरा गांव का धर्मेंद्र कुमार सिंह बताया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक के खाते में बीस हजार जमा कर देने की जानकारी किसी ने मोबाइल पर दे […]
उसके बाद युवक ने उस खाते में बीस हजार रुपये लौटा दिया. उसके बाद बारी-बारी से पांच बार में एक लाख रुपये निकाल लिया गया. पीड़ित युवक का खाता बैंक आफ बड़ौदा कोठेयां शाखा में है. युवक ने जलालपुर थाने में आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चाकू के बल पर अपराधियों ने बाइक छीनी
पानापुर. पानापुर सतजोड़ा मुख्य सड़क पर हरखपकड़ी गांव के समीप रविवार की रात अपराधियों ने बसंतपुर गांव निवासी अवध कुमार तिवारी की हीरो होंडा स्पेलेंडर प्लस बाइक छीन ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात आठ बजे वे अपने घर से पकड़ी नरोत्तम जा रहे थे.
इसी दौरान ग्लैमर पर सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया व चाकू दिखाकर बाइक छीन ली. अपराधियो ने उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड छीनकर पूरब दिशा की ओर फरार हो गये.
इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement