9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में टेंपो चालक सहित दो की मौत

बनियापुर : दो अलग-अलग घटनाओं में टेंपो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना थाना क्षेत्र के हंस राजपुर में हुई है. जहां तेज गति से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक […]

बनियापुर : दो अलग-अलग घटनाओं में टेंपो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना थाना क्षेत्र के हंस राजपुर में हुई है. जहां तेज गति से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक पुछरी निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार साह बताया जाता है. चालक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये.

आक्रोशित लोगों ने पुछरी के निकट एनएच पर शव रख जमकर प्रदर्शन किया. वहीं सड़क पर आगजनी करते हुए बांस-बल्ले लगाकर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने बताया कि घटना कि जानकारी देने के घंटों बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे.
बाद में थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना की राशि दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेंपो चालक देर रात को छपरा जा रहा था.
तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बोलेरो सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया और चालक उसी में दब गया. आसपास के लोग चालक को पीएचसी जलालपुर ले गये. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. इधर,टक्कर मारने वाला बोलेरो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.
दूसरी घटना एनएच पर ही कन्हौली संग्राम के निकट हुई, जिसमें ट्रैक्टर की टक्कर से 35 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व पैगंबरपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि मृतक बनियापुर से अपने घर बाइक से जा रहा था.
तभी वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. उसके सिर में काफी चोट आयी थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते ही उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें