19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव के िखलाफ जाम की सड़क

छपरा : छपरा के करीमचक मुहल्ले में जलजमाव से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क को कई घंटों तक जाम कर दिया. जलजमाव से गुस्साये लोग प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इस समस्या से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने के […]

छपरा : छपरा के करीमचक मुहल्ले में जलजमाव से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क को कई घंटों तक जाम कर दिया. जलजमाव से गुस्साये लोग प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

इस समस्या से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने के साथ टायर जलाकर आगजनी भी की. काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोगों ने 3-4 घंटे तक रास्ता अवरुद्ध कर दिया. लोगों ने राहत रोड पर टायर-बांस आदि रखकर रास्ता अवरुद्ध करके प्रशासन के खिलाफ काफी रोष जताया. लोगों की मांग है कि कई महीनों से यह पूरा इलाका जलजमाव से जूझ रहा है लेकिन अब तक जलजमाव के निदान के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई उचित कदम नहीं उठाया है.
इसका खामियाजा यहां के स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. आपको बता दें कि छपरा के कटहरी बाग व करीमचक मुहल्ले में जलजमाव की समस्या काफी पुरानी है. इस इलाके के लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. जलजमाव की वजह से करीब हजारों से अधिक घर के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. यही नहीं दलदली बाजार व आसपास के इलाकों में भी पानी लग जाता है, जिससे राहगीरों को काफी समस्याएं होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें