गड़खा : एमवीआइ विनोद कुमार मिश्र ने गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में लगे स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों में जाकर जांच की कि कौन-कौन से स्कूल मोटर व्हीकल एक्ट के तय मानकों के अनुसार वाहन चला रहे हैं.
Advertisement
स्कूलों के वाहनों की एमवीआइ ने की जांच
गड़खा : एमवीआइ विनोद कुमार मिश्र ने गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में लगे स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों में जाकर जांच की कि कौन-कौन से स्कूल मोटर व्हीकल एक्ट के तय मानकों के अनुसार वाहन चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गड़खा के सेंट जोसेफ एकेडमी में भी […]
इस दौरान उन्होंने गड़खा के सेंट जोसेफ एकेडमी में भी औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर बारी-बारी से पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में लगी बसों का निरीक्षण किया तथा ड्राइवर का लाइसेंस, गाड़ी में अग्निशामक यंत्र, फर्स्ट एड किट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, जीपीएस, स्पीड गवर्नर, परमिट फिटनेस, सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस आदि की जांच की गयी.
उन्होंने विभिन्न मानकों को ध्यान में रखते हुए काफी देर तक जांच की. जांच के दौरान उन्होंने सभी बस ड्राइवर एवं कंडक्टर को दिशा निर्देश भी दिया. एमवीआइ ने बताया कि हमें खुशी है कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालय मोटर व्हीकल एक्ट का पालन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट हर किसी के लिए सामान्यत: लागू होता है. सभी स्कूलों को भी इसे फॉलो करना ही चाहिए. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत संत जोसेफ अकेडमी के सभी वाहनों के कागज पूरी तरह दुरुस्त हैं तथा वाहनों में भी पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं. इस दौरान सेंट जोसेफ एकेडमी के सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement