18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है

छपरा : भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है. उक्त बात शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 8वीं से 12वीं तक के करीब 1200 विद्यार्थियों के लिए सक्सेस मंत्र मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए बेंगलुरु से आये गिनीज बुक रिकॉर्ड और लिमका बुक रेकॉर्ड प्राप्त एमजे राजेश फर्नांडो ने कहीं. रिसोर्स पर्सन के रूप […]

छपरा : भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है. उक्त बात शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 8वीं से 12वीं तक के करीब 1200 विद्यार्थियों के लिए सक्सेस मंत्र मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए बेंगलुरु से आये गिनीज बुक रिकॉर्ड और लिमका बुक रेकॉर्ड प्राप्त एमजे राजेश फर्नांडो ने कहीं.

रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फर्नांडो ने ट्रिपल ‘ए’ एटीट्यूड, एप्टीट्यूड और एल्टीट्यूड को बड़े ही रोचक और जादुई ढंग से बच्चों के बीच में रखा. इससे विद्यार्थियों के अंदर अजब जोश और उत्साह देखने को मिला.
सक्सेस मंत्रा नाम के इस मोटिवेशनल सेमिनार में फर्नांडो ने बड़ी बारीकी से एक विद्यार्थी के जीवन में माता-पिता और शिक्षकों के महत्व को बताया. विद्यार्थियों के बीच मैजिक और इलुजन के माध्यम से बतायी और समझायी गयी बात काफी रोचक थी. करीब दो घंटे तक चलने वाले सेमिनार के बाद भी विद्यार्थी, राजेश फर्नांडो के साथ और समय बिताने के लिए अनुरोध करते दिखे.
सेशन के अंत में सभी विधार्थी आंखें बंद करके अपने माता-पिता के संघर्ष और प्यार को याद करते हुए भावुक होते दिखे. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के जीवन में मोटिवेशनल सेमिनार की महत्ता पर जोर डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया. मंच संचालन और सेमिनार का आयोजन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह की निर्देशन में हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें