18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला शिक्षिका के साथ मनचले ने किया छेड़खानी का प्रयास और तभी…

छपरा : बिहारमें छपरा के बनियापुरमें विद्यालय परिसर में अकेली महिला शिक्षिका को देख मनचले युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया. मामला थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय धनगरहा का है. शिक्षिका के चीखने चिल्लाने पर मौके पर आये विद्यालय के छात्र व निकट के खेत में काम कर रहे मजदूरो के इक्कठे होने पर युवक […]

छपरा : बिहारमें छपरा के बनियापुरमें विद्यालय परिसर में अकेली महिला शिक्षिका को देख मनचले युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया. मामला थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय धनगरहा का है. शिक्षिका के चीखने चिल्लाने पर मौके पर आये विद्यालय के छात्र व निकट के खेत में काम कर रहे मजदूरो के इक्कठे होने पर युवक भागने लगा. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर लगभग एक घंटा तक बंधक बनाये रखा. हालांकि, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही बंधक बना युवक ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

महिला शिक्षिका के साथ छेड़खानी को लेकर ग्रामीण काफी नाराज थे. ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम था. मौके पर पहुंचे थाने के एसआई अजय कुमार सिंह ने मामले की जांच की तथा पीड़ित शिक्षिका से पूछताछ भी की. पुलिस ने विद्यालय परिसर से युवक का बाइक भी बरामद किया है.

पीड़ित शिक्षिका ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करा गांव के ही 35 वर्षीय मुनमुन ओझा को नामजद किया है. शिक्षिका ने बताया है कि वह तरैया थाने की डुमरी छपिया की निवासी है. वह मध्य विद्यालय धनगरहा में पहुंच परिसर के चबूतरे पर बैठी थी. अन्य शिक्षक अभी नहीं आये थे. उसी समय नामजद युवक अकेला देख विद्यालय के गेट से अंदर आ गया. उसने जबरन बाजू पकड़ कर मूंह दबा दिया तथा गलत नियत से विद्यालय के पीछे की जंगल की ओर खींचने लगा. अनहोनी की आशंका को देखते हुए मदद के लिए मैं चीखने व चिल्लाने लगी. चीखने की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मैं सुरक्षित हो पायी. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही राकेश राम तथा बीटू कुमार द्वारा नामजद को भगाने का आरोप भी लगाया गया है. बताया गया है कि दोनों बाइक से आये और नामजद को अपने साथ लेते गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel