दाउदपुर (मांझी) : पोखरे में स्नान करने के दरम्यान दो बच्चियों को डूबते देख साथ गये अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े. दर्जनों लोगों ने गहरे पोखरे में छलांग लगायी और डूबे बच्चों की खोजबीन शुरू की. जलमग्न पोखरे में अधिक गहराई होने के कारण बच्चों को ढूंढ़ने में काफी देर हुई. तब तक डूबी बच्चियों ने पानी के अंदर ही दम तोड़ दिया.
Advertisement
दो बच्चियों की मौत से गम में डूबा गांव
दाउदपुर (मांझी) : पोखरे में स्नान करने के दरम्यान दो बच्चियों को डूबते देख साथ गये अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े. दर्जनों लोगों ने गहरे पोखरे में छलांग लगायी और डूबे बच्चों की खोजबीन शुरू की. जलमग्न पोखरे में अधिक गहराई होने के कारण बच्चों को ढूंढ़ने […]
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुछ बच्चियां परिजन को बिना बताये नहाने निकल गयीं. गांव के हरेंद्र साह और कामख्या तिवारी की पुत्री श्वेता और नेहा कुमारी स्नान करने के लिए पोखरे की सीढ़ियों से उतर रही थीं कि एक बच्ची कर पैर फिसलते ही दूसरी बच्ची को पकड़ लिया और दोनों तेजी से गहरे पानी में डूबती चली गयीं.
यह घटना देख साथ गयी बच्ची चीखने और चिल्लाने लगी. बच्चों की आवाज पर ग्रामीणों ने दौड़ कर बच्चियों को बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ जुटी गयी. घटना की जानकारी जब दोनों बच्चियों के परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया.
मृत श्वेता की माता रंजन देवी और मृत नेहा की माता सुनीता देवी के चीत्कार से मौजूद लोगों के आंसू छलक पड़े. अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति है कि दोनों मृत बच्चियों के अभिभावकों में हरेंद्र साह मुंबई रहकर मजदूर का काम करते हैं, तो कामख्या तिवारी गांव में यज्ञ-पूजा में कर्मकांड कराकर परिवार का लालन-पालन करते हैं.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि नेहा गांव के प्राथमिक विद्यालय में वर्ग आठ की छात्रा व श्वेता उसी विद्यालय की छात्रा थी. नेहा चार बहन तनु, सृष्टि, अनुष्का में बड़ी थी. वहीं श्वेता की दो बहन और दो भाई सत्यम और शिवम है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटनाक्रम का जायजा लिया. वहीं शवों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement