36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व जनसंख्या दिवस : छोटे परिवार में ही बच्चों की बेहतर परवरिश संभव

छपरा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाने के लिए ‘सारथी जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले में 11 से 24 जुलाई तक परिवार विकास पखवारा मनाया जायेगा. सारथी वाहन के जरिये इस पखवारे के दौरान प्रखंडों में घूम-घूम […]

छपरा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाने के लिए ‘सारथी जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले में 11 से 24 जुलाई तक परिवार विकास पखवारा मनाया जायेगा. सारथी वाहन के जरिये इस पखवारे के दौरान प्रखंडों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्य, लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत दिये जाने वाले विभिन्न उपायों के संदर्भ में आमजन को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. सीमित परिवार हर मायने में खुशहाली का प्रतीक होता है. छोटे परिवार में ही बच्चों की बेहतर परवरिश संभव होती है एवं उन्हें जरूरी संसाधन उपलब्ध हो पाता है.
इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के माध्यम से आम लोगों को नियोजित परिवार के विषय में संकल्पित होने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पखवारे के दौरान सारथी जागरूकता रथ के जरिये चलचित्र एवं बैनर के माध्यम से स्वस्थ मां एवं तंदुरुस्त बच्चे के लिए सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर एवं बच्चे दो ही अच्छे विषय पर परामर्श देते हुए गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को बढ़ावा दिया जायेगा. साथ ही परिवार नियोजन उपायों को अपनाने में पुरुषों की भी समान सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जायेगा.
ये आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध : सारथी जागरूकता रथ में जीपीएस की सुविधा उपलब्ध होगी. लेड स्क्रीन एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार, परिवार नियोजन के उपायों के संदर्भ में लीफलेट का वितरण, अस्थायी सेवा के तहत गर्भनिरोधकों जैसे कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियों माला-एन, छाया एवं आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली का वितरण, स्थायी सेवा यथा महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, प्रसव के बाद नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थी का पंजीयन के साथ प्रसव के बाद कॉपर-टी संस्थापन एवं गर्भनिरोधक सूई-अंतरा लगवाने के लिए पंजीयन की सुविधा.
परिवार नियोजन उपायों पर करेगा जागरूक : -सारथी जागरूकता रथ के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. महिला नसबंदी एक स्थायी साधन है, जिसे मात्र 15 मिनट में दक्ष चिकित्सक द्वारा किया जाता है, या विधि प्रसव/ गर्भपात के सात दिनों के अंदर या 6 सप्ताह बाद अपनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें