जलालपुर (सारण) : दिव्यांगों की सेवा वोट के लिए नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के लिए करनी चाहिए. यह उम्मीद नहीं पालें कि दिव्यांगों से कोई लाभ प्राप्त होगा.
उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के ऐच्छिक कोष से 103 दिव्यांगों को ट्राइ स्कूटी रविवार को जलालपुर मुख्य बाजार स्थित प्लस टू उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में वितरण करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा है. बिहार का ऐसा कोई भी दिव्यांग इस योजना से वंचित नहीं रहेगा. बशर्ते उनके पास केवल दिव्यंगता का प्रमाणपत्र होना चाहिए.