छपरा : ‘स्वच्छ छपरा, हरित छपरा और समृद्ध छपरा’ की थीम के साथ छपरा नगर निगम क्षेत्र में अगले सप्ताह से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू हो जायेगा. साथ ही साथ इस महीने के अंत तक शहर का पहला कचरा प्रोसेसिंग प्लांट भी चालू कर दिया जायेगा, जहां शहर के घर-घर से इकट्ठा किये गये गीले कचरे से जैविक खाद्य का निर्माण होगा.
Advertisement
अब शीघ्र उठेगा डोर टू डोर कचरा
छपरा : ‘स्वच्छ छपरा, हरित छपरा और समृद्ध छपरा’ की थीम के साथ छपरा नगर निगम क्षेत्र में अगले सप्ताह से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू हो जायेगा. साथ ही साथ इस महीने के अंत तक शहर का पहला कचरा प्रोसेसिंग प्लांट भी चालू कर दिया जायेगा, जहां शहर के घर-घर से इकट्ठा […]
इससे पहले डोर टू डोर कचरा के उठाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए छपरा नगर निगम पूरी तैयारी में जुट गया है. निगम ने लोगों को गीला और सूखा कचरा इकट्ठा करने के लिए घरों में नीले और हरे डस्टबीन उपलब्ध कराये हैं. जिन घरों में डस्टबीन नहीं मिले हैं. उन्हें बहुत जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.
शहरवासियों को जागरूक कर रहीं 450 एसएचजी की महिलाएं : लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने को जागरूक करने के लिए निगम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की 450 महिलाओं को शहर के सभी 45 वार्डों में लगाया है. प्रत्येक वार्ड के लिए 5-10 महिलाओं की टीम बनायी गयी है. सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर विभिन्न घरों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
ये महिलाएं घरों में जाकर लोगों से गीले कचरे को हरा डस्टबीन और सूखा कचरे को नीले डस्टबीन में डालने के लिए प्रेरित कर रही हैं. घर-घर से कचरा इकट्ठा कर गीले कचरे को प्रोसेसिंग प्लांट में ले जाकर खाद का निर्माण किया जायेगा. घरों से कचरा उठाने के बाद ब्रह्मपुर स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर ले जाते समय गीला और सूखा कचरा मिक्स ना हो, इसी के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है.
सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को मिलेगा रोजगार : इसके तहत बड़ी संख्याओं में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को रोजगार मिलेगा. कचरा प्रबंधन प्रोसेसिंग प्लांट पर काम करने के लिए 100 से अधिक महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस प्लांट पर हर दिन 30 से 35 महिलाएं काम करेंगी. इन महिलाओं को कचरा प्रोसेसिंग के कार्य में लगाया जायेगा. इसके बदले इन्हें प्रत्येक दिन ₹200 भी दिया जायेगा इसके तहत लगभग रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया गया है.
क्या कहती हैं मेयर
छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि डोर टू डोर सेवा अगले हफ्ते से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. कचरा प्रोसेसिंग प्लांट शुरू होने के बाद स्वच्छ छपरा का संकल्प को एक नयी दिशा मिलेगी. सरकारी बाजार व अन्य व्यावसायिक स्थानों पर कचरा के उठाव के लिए एक निश्चित समय निर्धारित किया जायेगा.
प्रिया सिंह, मेयर नगर निगम
15-20 दिनों में तैयार होगी खाद
घर-घर से कचरा उठाव सेवा के लिए प्रत्येक वार्ड में वाहनों को भेजा जायेगा. इन वाहनों के ढांचे में दो सेक्शन बंटे होंगे. एक में गीला कचरा डाला जायेगा तो दूसरे में सूखा कचरा. फिर उसके बाद इन कचरों को श्याम चौक पर बने प्रोसेसिंग प्लांट पर ले जाया जायेगा, जहां गीले कचरे को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजार कर पिट कंपोस्ट पिट में डाल जैविक खाद बनायी जायेगी. खाद बनने में 15-20 दिनों का समय लगेगा. इसके बाद इसकी पैकेजिंग पर इसे बेचने का काम नगर निगम करेगा.
निगम ने निकाली रैली
शहर में दो टू डोर कैंपेन के शुरू होने से पहले छपरा नगर निगम ने गीला और सूखा कचरा इकट्ठा करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान निगम अधिकारियों समेत सेल्फ हेल्प ग्रुप की करीब 300 से अधिक महिलाएं रैली में शामिल होकर लोगों को जागरूकता संदेश दिया.
यह रैली छपरा नगर निगम परिसर से निकलकर हथुआ मार्केट होते हुए प्रसाद पेट्रोल पंप पर जाकर समाप्त हुआ. इसके बाद सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने शहर के विभिन्न भागों में घूम-घूम कर लोगों को गीला और सूखा कचरा इकट्ठा करने के प्रति जागरूक किया.
सूखा कचरा लैंडफिल साइट पर जायेगा
आपको बता दें कि अगले तक डोर टू डोर कैंपेन शुरू होने की उम्मीद है. वहीं छपरा का पहला कचरा प्रबंधन प्लांट भी अगले हफ्ते तक शुरू हो सकता है. कचरा प्रोसेसिंग प्लांट के पिट बनाने का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है. इसी कंपोस्टिंग पिट में गीले कचरे से खाद बनायी जायेगी. वहीं सूखा कचरे से जरूरी सामान छांट कर उसे लैंडफिल साइट पर भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement