19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा : तिरपाल बांध रहे मजदूर की करेंट लगने से गयी जान

बनियापुर : ट्रक पर लदे सामान को तिरपाल से ढक रहे मजदूर की मौत बिजली के करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना सहाजितपुर मुख्य बाजार में गुरुवार को एनएच पर स्थित एक कबाड़ दुकान के सामने हुई. मृतक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी 40 वर्षीय जयकिशोर राम है. […]

बनियापुर : ट्रक पर लदे सामान को तिरपाल से ढक रहे मजदूर की मौत बिजली के करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना सहाजितपुर मुख्य बाजार में गुरुवार को एनएच पर स्थित एक कबाड़ दुकान के सामने हुई. मृतक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी 40 वर्षीय जयकिशोर राम है. घटना की सूचना पर पहुंची सहाजितपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
बताया जाता है कि कबाड़ के सामान को दूसरे जिले में भेजने के लिए ट्रक पर लादा जा रहा था. ट्रक को तिरपाल से ढक कर बांधने के लिए मजदूर ट्रक के ऊपर चढ़ा था. ट्रक के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ था.
तिरपाल बांधने के दौरान बिजली का तेज झटका लगा और मजदूर ट्रक से नीचे जमीन पर औंधे मुंह गिर गया. लोग उसे रेफरल अस्पताल, बनियापुर ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी गुलाबी देवी तथा पुत्र भोला राम का रो-रो कर बुरा हाल है. सहाजितपुर थाने के पुअनि जमालुद्दीन खां ने बताया कि पत्नी के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
करेंट की चपेट में आने से दो झुलसे
बनियापुर. बरैठा में बिजली की चपेट में आने से शोभन राय तथा प्रभावती देवी गंभीर रूप से झुलस गये हैं. यहां आधा दर्जन मवेशियों की झुलसने की बात भी बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की देर रात डीस पंक्चर होने के बाद टांसफॉर्मर से आग की लपटें निकलने लगीं.
कई घरों के बिजली उपकरण ब्लास्ट कर गये. इसके बाद 11 हजार वोल्ट का तार भी टूटकर गिर गया. गुरुवार की सुबह में कई घरों में अर्थिंग की वजह से बिजली प्रवाहित हो रही थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं थी. इसके कारण मवेशी सहित कई लोग झुलस गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें