23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की विवि में तोड़-फोड़

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर उत्पात मचाया. गुस्साये छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग की खिड़की के शीशे तोड़ डाले. छात्रों का कहना था कि अंकपत्र में सुधार के लिए आवेदन दिये, लेकिन सुधार होकर अभी तक नहीं मिला. छात्रों का आरोप है कि जिन छात्रों से पैसे परीक्षा […]

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर उत्पात मचाया. गुस्साये छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग की खिड़की के शीशे तोड़ डाले. छात्रों का कहना था कि अंकपत्र में सुधार के लिए आवेदन दिये, लेकिन सुधार होकर अभी तक नहीं मिला. छात्रों का आरोप है कि जिन छात्रों से पैसे परीक्षा विभाग के कर्मचारी लेते हैं उन छात्रों का अंकपत्र आ जाता है.

जो पैसे नहीं देते उन्हें खूब दौड़ाया जाता है. एक साल से भी अधिक दिन हो जाते हैं. आवेदन देने के बाद भी अंकपत्र सुधार नहीं हो पता है. जब विश्वविद्यालय में हंगामा हो रहा था, सूचना पाकर नेता विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंच छात्र-छात्राओं को शांत कराया. छात्र नेता ने जब कर्मचारी से पूछा कि इतने दिनों के आवेदन देने के बाद भी अंकपत्र क्यों नहीं मिल रहा है, तब छात्र नेता से कर्मचारी उलझ गये.
इसके विरोध में विश्वविद्यालय प्रशासन के शैक्षणिक अराजकता फैलाने के खिलाफ आरएसए के नेता प्रदर्शन करने लगे तब उक्त कर्मचारी ने अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया. तब जाकर मामला शांत हुआ. हंगामा व तोड़-फोड़ के कारण विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी हलकान रहे किसी तरह से मामला शांत करने के लिए प्रयासरत रहे और जल्द ही छात्र-छात्राओं के अंकपत्र सुधार करने का छात्रों से वादा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें