टक्कर के बाद शॉर्ट सर्किट से लगी आग
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाने के मेथवलिया गांव में मंगलवार की देर रात दो ट्रकों की सीधी टक्कर में शाॅर्ट सर्किट से एक ट्रक जलकर राख हो गया. इस दौरान ट्रक के साथ खलासी भी जल गया. वहीं, इस घटना में ट्रकचालक आंशिक रूप से झुलस गया. उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. मृत खलासी की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र निवासी नथुनी साह के 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह के रूप में की गयी है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
किसी तरह दरवाजा खोलकर चालक ट्रक से निकल गया. वहीं, खलासी ट्रक में ही फंसा रह गया. इससे वह ट्रक में ही जिंदा जल गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी, जिसमें खलासी रमेश कुमार की जलकर मौत हुई है.
सारण : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
दिघवारा (सारण) : छपरा-पटना मुख्य सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र की बाईसगामा ईदगाह के समीप बुधवार की देर रात दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में हो गयी. बाइकों पर सवार तीन युवकों में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बतायी जाती है.
तीनों युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी थी. मिली जानकारी के मुताबिक ईदगाह के पास रात्रि में लगभग आठ बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.इस घटना में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं.