27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट के विवाद में पवन एक्स. में यात्रियों के साथ मारपीट

दिघवारा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर बुधवार की देर शाम सीट के विवाद में असामाजिक तत्वों ने अप पवन एक्सप्रेस पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश ट्रेन से उतर कर चलते बने. इसके बाद घायल समेत अन्य यात्रियों […]

दिघवारा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर बुधवार की देर शाम सीट के विवाद में असामाजिक तत्वों ने अप पवन एक्सप्रेस पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश ट्रेन से उतर कर चलते बने.

इसके बाद घायल समेत अन्य यात्रियों ने दिघवारा स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में सामने हंगामा किया. इसके कारण दरभंगा से मुंबई जानेवाली 11062 अप पवन एक्सप्रेस एक घंटा तक दिघवारा स्टेशन पर रुकी रही. साथ ही सोनपुर-छपरा के बीच अप ट्रैक पर भी एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
स्थानीय पुलिस ने स्टेशन पर पहुंचकर घायल यात्रियों के परिजनों को समझाया, जिसके बाद यात्री शांत हुए. जानकारी के अनुसार, अप पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से खुली थी. इसकी बीच बोगी नंबर एस 10 में सीट को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद जैसे ही ट्रेन दिघवारा पहुंची वैसे ही असामाजिक तत्वों ने बोगी पर हमला कर दिया.
इसमें मुजफ्फरपुर के वीरेंद्र झा, उनके पुत्र सतीश झा, दीपक झा, आशीष झा, पुत्र वधू प्रीति झा, रोशनी झा, रागिनी झा एवं पुत्री चांदनी झा घायल हो गये. घटना के बाद घायल आशीष झा ने दिघवारा में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मुजफ्फरपुर निवासी वीरेंद्र झा इलाहाबाद में आर्मी में कार्यरत हैं एवं बुधवार को सपरिवार मुजफ्फरपुर से इलाहाबाद जा रहे थे. बुधवार की शाम 7:45 बजे पवन एक्सप्रेस छपरा की ओर रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें