छपरा : बढ़ती गर्मी ने लग्न की खरीदारी पर भी असर डाला है. अधिकतर ग्राहक गर्मी को देखते हुए शाम के समय के ही बाजार निकल रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में दिन के समय सन्नाटा पसरा दिख रहा है.
Advertisement
बाजारों में पसरा सन्नाटा, फुटपाथी दुकानदार बेहाल
छपरा : बढ़ती गर्मी ने लग्न की खरीदारी पर भी असर डाला है. अधिकतर ग्राहक गर्मी को देखते हुए शाम के समय के ही बाजार निकल रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में दिन के समय सन्नाटा पसरा दिख रहा है. मंगलवार को शहर के व्यस्ततम हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, […]
मंगलवार को शहर के व्यस्ततम हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, गुदरी आदि में दिन भर सन्नाटा रहा. दुकानदार गर्मी से हलकान दिखे. दुकानों के आगे धूप से बचाव के लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है.
वहीं सड़क किनारे फुटपाथों पर दुकान लगाने वाली भी धूप के कारण काफी मुश्किल में दिख रहे हैं. सड़क किनारे जहां पेड़ की छांव है, वहां पर लगी फुटपाथी दुकानें खासकर शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है. कोल्ड ड्रिंक, सत्तू, आइसक्रीम आदि की बिक्री बढ़ गयी है. लस्सी और सत्तू के दुकानों पर दिन में भीड़ दिख रही है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडा पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं.
शहर के डाकबंगला रोड, थाना चौक, साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, गुदरी आदि जगहों पर एक कतार में लगे जूस और सत्तू की दुकानों में दिन भर भीड़ रह रही है. गन्ने का जूस, बेल का शर्बत, दही की लस्सी, तरबूज, खीरा की खूब बिक्री हो रही है. वहीं कई चौक-चौराहों पर नींबू-पानी के स्टॉल भी लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement