दिघवारा : चुनावी मौसम में क्षेत्र का राजनीतिक तापमान तो बढ़ा ही है, मौसम की गर्मी ने अपनी तपिश से हर किसी को बेहाल कर दिया है. बढ़ता पारा हर किसी के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. अभी दिघवारा के आसपास का औसत तापमान 42 डिग्री के आसपास है.
Advertisement
किसी को जनसंपर्क में, तो किसी को ट्रेनिंग लेने जाने में धूप कर रही परेशान
दिघवारा : चुनावी मौसम में क्षेत्र का राजनीतिक तापमान तो बढ़ा ही है, मौसम की गर्मी ने अपनी तपिश से हर किसी को बेहाल कर दिया है. बढ़ता पारा हर किसी के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. अभी दिघवारा के आसपास का औसत तापमान 42 डिग्री के आसपास है. सहज समझ लें […]
सहज समझ लें कि क्या स्थिति होगी और लोगों की गर्मी से कैसा हाल होगा? बढ़ती गर्मी को लेकर हर कोई परेशान है. प्रत्याशियों से लेकर वोटर तक हर कोई चिंतित है कि आगामी छह मई को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? मौसम का मिजाज ही वोटिंग टर्न आउट का फैसला करेगा.
दिघवारा प्रखंड के 101 बूथों में 10 बूथ अकिलपुर पंचायत में अवस्थित है. दियारा क्षेत्र के इन 10 बूथों पर मौसम की तपिश का असर पड़ सकता है. इसके अलावा कई बूथों पर शेड व पेयजल की व्यवस्था करनी होगी ताकि कतार में खड़े मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो.
गर्मी में जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं का है बुरा हाल :लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान अपने परवान पर है और विभिन्न प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के प्रयास में जुटे हैं. भीषण गर्मी के चलते प्रत्याशियों को जनसंपर्क का वक्कफीकम मिल पा रहा है क्योंकि सुबह व शाम व देर रात तक की वोटरों से संपर्क साधने में प्रत्याशी सफल हो रहे हैं.
दोपहर में प्रत्याशी जनसंपर्क नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इस समय कार्यकर्ताओं का भरपूर साथ नहीं मिल पा रहा है. गर्मी से कार्यकर्ताओं का बुरा हाल है. सूर्य की बढ़ती तपिश ने प्रत्याशियों का भी बुरा हाल कर दिया है क्योंकि एसी में रहने वाले नेताजी भी गर्मी में बेहाल है.
जनता जनार्दन नाराज न हो जाये, इसलिए नेताजी एसी गाड़ी का मोह छोड़कर वोटरों के साथ संपर्क साध रहे हैं. यह बात अलग है कि गर्मी की तपिश को काटने के लिए नेताजी कहीं सत्तू,कहीं आम की शर्बत, कहीं कोल्ड ड्रिंक्स या ठंडा पानी पी रहे हैं तो कहीं ककड़ी, खीरा का आनंद उठा रहे हैं फिर भी कुछ किलोमीटर चलने पर सबों के हलक सूख जा रहे हैं.
शेड वाले पंडालों की मांग बढ़ी :गर्मी का असर चुनाव सभाओं में पड़ता दिख रहा है. आलम यह है कि जिन चुनावी सभाओं में गर्मी से बचने के लिए शेड की व्यवस्था होती है, वहां कुछ सुनने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिलती है और जहां शेड की व्यवस्था नहीं रहती है, वहां सुनने वालों की भीड़ में काफी कमी नजर आती है. जगह-जगह चुनाव सभाओं में शेड वाले पंडालों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है.
कई जगह लोग मंच के सामने आने की जगह पेड़ की छांव से ही नेताजी के भाषण को सुनना मुनासिब समझते हैं. शेड वाले पंडालों के निर्माण में बड़ी राशि भी खर्च हो रही है. नेताजी तो हेलीकॉप्टर से चुनावी कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं, मगर उनको सुनने वाली जनता को कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचने में पसीने छूट रहे हैं.
बनियापुर. वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है. वोट हमारा है अधिकार, कभी न करें इसे बेकार. सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो. नर हो या नारी मतदान सभी की जिम्मेदारी, आओ मिलकर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान कराएं, सहित कई लोक-लुभावन स्लोगनों के साथ सोमवार को मध्य विद्यालय पैगंबरपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मतदाताओं को 12 मई को अपने-अपने बूथ पर मतदान करने का संकल्प दिलाया.
साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. वही स्थानीय लोगों से संपर्क कर मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए मतदान के अनिवार्यता पर बल देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
इधर मौके पर उपस्थित मास्टर ट्रेनर मंजयलाल कुशवाहा और मोतीलाल राय द्वारा उपस्थित मतदाताओं को वीवी पैट और इवीएम की जानकारी प्रदान करते हुए मतदान के बारे में बताया गया. मौके पर सामान्य प्रेक्षक, डीडीसी सुहर्ष भगत, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, सीडीपीओ रेणु कुमारी, बीपीआरओ अनवार अहमद, बीआरपी आस मोहम्मद, एचएम नाजिर हुसैन सहित सभी संबंधित कर्मी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement