बनियापुर (सारण) : लोडेड कट्टा अपने पास रखने को लेकर दो दोस्तों के बीच हुई छीना-झपटी में गोली चलने से एक दोस्त की मौत हो गयी. घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका की है. मृतक मेढुका निवासी जनार्दन राय का पुत्र राजू कुमार राय है. गोली चलने के बाद मृतक के दो दोस्त बाइक से उसे रेफरल अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों दोस्त अस्पताल में शव छोड़ कर फरार हो गये.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में रामनवमी का जुलूस निकलने वाला था, जिसकी तैयारी में ग्रामीण जुटे थे. उक्त दोनों दोस्त भी अपने-अपने घर से जुलूस में शामिल होने की बात कह कर घर से निकले. जमुनिया बाबा मठ से एक किलोमीटर पश्चिम दलित बस्ती के निकट कट्टे की छीना-झपटी के क्रम में गोली चल गयी, जिसमें एक दोस्त की मौत हो गयी.