29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप 100 मेडिकल कॉलेजों में बिहार से भी नाम हो : राज्यपाल

छपरा : छपरा नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य मार्गों की सुबह-शाम सफाई की व्यवस्था की गयी है, जिससे मुख्य सड़कें साफ रहें. वहीं, झाड़ू लगाने के गलत समय के कारण यह व्यवस्था आम शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. जहां शाम को छह बजे के बाद आम शहरवासी सड़कों पर […]

छपरा : छपरा नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य मार्गों की सुबह-शाम सफाई की व्यवस्था की गयी है, जिससे मुख्य सड़कें साफ रहें. वहीं, झाड़ू लगाने के गलत समय के कारण यह व्यवस्था आम शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.

जहां शाम को छह बजे के बाद आम शहरवासी सड़कों पर अपनी दैनिक खरीदारी या अन्य खुशी के क्षण बिताने के लिए मार्गों एवं चौक-चौराहों पर निकलते है जिससे उन्हें सुकुन मिले या उनकी खरीदारी के भी काम पूरा हो.
परंतु, नगर प्रशासन के शाम को झाड़ू देने के लिए निर्धारित समय सात बजे से शुरू होने के कारण यह सफाई व्यवस्था राहगीरों के कपड़ों को जहां गंदा कर देती है वहीं सफाई कर्मी द्वारा बिना कुछ कहे-सुने ताबड़तोड़ झाड़ू चलाये जाने से उन्हें नहीं चाहकर भी धूल भरी हवा सांस लेनी पड़ती है.
शहर के नगरपालिका चौक से नगर थाना चौक जाने वाली, नगर थाना चौक से साहेबगंज चौक, नगरपालिका चौक से जोगिनिया कोठी जाने वाली, नगरपालिक चौक से सलेमपुर जाने वाली, नगर पालिका चौक से राजेंद्र सरोवर जाने वाली या डाकबंगला रोड की सड़कों में यह समस्या प्रतिदिन राहगीरों, दुकानदारों या आम शहरियों को झेलनी पड़ रही है.
लोगों का कहना है कि सात बजे का समय शहर में भारी भीड़ का समय होता है. इस बीच नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़कों पर झाड़ू लगाये जाने की व्यवस्था आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
सुबह में 60, शाम में 40 सफाईकर्मी मुख्य सड़कों पर लगाते हैं झाड़ू
छपरा नगर निगम के सीटी मैनेजर आशिफ सेराज के अनुसार मुख्य सड़कों पर दोनों समय झाड़ू लगता है.
सुबह में लगभग 60 कर्मी सुबह छह बजे से 10 बजे तक झाड़ू लगाते हैं. वहीं शाम में सात बजे से नौ बजे तक कर्मी झाड़ू लगाते हैं जिनकी संख्या लगभग 40 होती है. वहीं प्रत्येक वार्ड में पांच से लेकर सात तक सफाईकर्मी तैनात किये गये हैं.
इन सभी कर्मियों को 44 वार्डों में छपरा नगर निगम में सरकार के निर्धारित दैनिक मजदूरी 254 रुपये भुगतान किये जाते हैं. आम लोगों की समस्या के संबंध में ध्यान में आकृष्ट कराने पर उन्होंने माना कि निश्चित तौर पर यह समय बदलने के लिए अपने स्तर से प्रयास करेंगे.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
निश्चित तौर पर शहर में सात बजे शाम में झाड़ू लगाने से आम शहरवासियों एवं राहगीरों को परेशानी हो रही होगी. हम शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लेते हुए शाम में आठ बजे के बाद ही झाड़ू लगाने की व्यवस्था मुख्य मार्ग पर शुरू करायेंगे.
संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें