पुलिसने समझा-बुझाकर छात्रों को कराया शांत
मढ़ौरा : प्रखंड के आंबेडकर रोड स्थित सीताराम आइटीआइ में परीक्षा से वंचित दर्जनों छात्रों ने सोमवार की देर संध्या जमकर हंगामा किया. हंगामे में विद्यालय के कुछ उपकरणों को भी उग्र छात्रों ने नष्ट कर दिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से हंगामा करने वालों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. फिर मंगलवार को हंगामे की आशंका को लेकर प्रबंधक नीरज कुमार ने स्थानीय थाने को सूचना दी.
इसके बाद थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व परीक्षार्थियों को समझाया व प्रबंधन से मामले का अविलंब निष्कर्ष निकालने का आदेश दिया. इस संबंध में परीक्षार्थियों ने बताया कि सोमवार को छपरा एलएनजेपी कॉलेज में मढ़ौरा के सीताराम आइटीआइ का परीक्षा केंद्र था जहां प्रथम पाली में परीक्षा लिया गया और दूसरी पाली में परीक्षा से यह कहकर वंचित कर दिया गया कि उपस्थिति पंजी में नाम प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है और बिना परीक्षा दिये बैरंग वापस लौटना पड़ा. छात्र एक आइटीआइ की परीक्षा के लिए चार सेमेस्टर पढ़ाई करके फाइनल परीक्षा देते हैं. मढ़ौरा आइटीआइ प्रबंधन की अव्यवस्था की वजह से आज हम 60-65 छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया.
वहीं आइटीआइ के प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्या हमारे यहां से नहीं हुई है फिर भी छात्रों ने उग्र होकर हंगामा किया. कॉलेज की संपत्ति को हानि भी पहुंचायी. इसके बावजूद प्रबंधन छात्रों के पक्ष में जिलाधिकारी व एनसीवीटी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराकर छात्रों की पुनः परीक्षा कराने की कोशिश करेगा.