Advertisement
मोकामा : अवैध खनन व बालू डंपिंग के खिलाफ छापे, दो हिरासत में
पोकलेन, छह टीपर,12 ट्रैक्टर, चार ट्रक व तीन जेसीबी जब्त चार मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने जब्त कीं छापेमारी घोसवरी व मरांची में की गयी मोकामा : अवैध खनन व बालू डंपिंग के खिलाफ शनिवार को बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान बालू के काले कारोबार में लगे दो […]
पोकलेन, छह टीपर,12 ट्रैक्टर, चार ट्रक व तीन जेसीबी जब्त
चार मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने जब्त कीं
छापेमारी घोसवरी व मरांची में की गयी
मोकामा : अवैध खनन व बालू डंपिंग के खिलाफ शनिवार को बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान बालू के काले कारोबार में लगे दो लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं, दर्जनों वाहनों को भी जब्त किया गया.
घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसांईं गांव में काफी दिनों से बालू डंपिंग का कारोबार अवैध तरीके से चल रहा था. लाल बालू मंगा कर ट्रकों पर ओवरलोडिंग की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने पर एएसपी ने छापेमारी की. जवानों ने बालू के अवैध कारोबारियों को खदेड़ कर पकड़ा. यहां छह टीपर, 12 ट्रैक्टर, एक हाइवा, चार ट्रक, तीन जेसीबी और चार बाइकें जब्त की गयीं.
दूसरी ओर, मरांची थाना क्षेत्र में गंगा किनारे अवैध खनन का भी खुलासा हुआ. पोकलेन लगाकर हाइवा से ईंट भट्ठे व अन्य जगहों पर सफेद बालू की आपूर्ति की जा रही थी. पुलिस ने हेमजा और जलालपुर गंगा घाट से एक पोकलेन व चार हाइवा जब्त कर लिया. वहीं, दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
घोसवरी और मरांची के थानेदारों पर हो सकती है कार्रवाई, शो कॉज
बालू की अवैध डंपिंग व खुदाई में स्थानीय थानेदार नप सकते हैं. बाढ़ एएसपी ने घोसवरी व मरांची के थानेदारों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, घोसवरी थानेदार पर निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
बताया जा रहा है कि एडीजी मुख्यालय के कड़े आदेश के बाद भी खुलेआम बालू डंपिंग का कारोबार चल रहा था. इसमें स्थानीय थानेदार की लापरवाही सामने आ रही है. हथिदह थाना क्षेत्र में भी कई जगहों पर खुलेआम बालू की डंपिंग कर प्रतिदिन हजारों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement