मशरक. सम्पूर्ण क्रांति के जनक व भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन मशरक तक्थ गांव के पारस सेवा सदन में हुआ. जेपी सेनानी संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बिक्रमा सिंह ने किया. जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी चन्द्रमा सिंह, शिक्षाविद चन्द्रकेत नारायण सिंह एवं डॉ पीके परमार, पं टुन्ना पाण्डेय, जेपी सेनानी संघ के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, बिजय ओझा, सुरेन्द्र सिंह, राजगृही सिंह, बिनोद सिंह सहित अन्य शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि होगी. शिक्षाविद श्री सिंह ने कहा कि आज जेपी के अनुयायी ही उन्हे भूल रहे है. परमार ने कहा कि जेपी ने इन्दरा गांधी के तानाशाही को पूरे देश में जड़ से उखार फेका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

