8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : उत्सवी रंग में रंगा सोनपुर मेला, मस्ती के मूड में दिखे लोग

सोनपुर (सारण) : सोनपुर मेला रविवार को पूरे शबाब पर रहा. हजारों दर्शनार्थियों ने मेले का आनंद लिया. हर उम्र के लोग मस्ती के मूड में दिखे. मेला घूमने की हर किसी की उत्सुकता देखते ही बन रही थी. पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, सारण व सीवान समेत कई जिलों से पहुंचे लोगों ने दिन भर […]

सोनपुर (सारण) : सोनपुर मेला रविवार को पूरे शबाब पर रहा. हजारों दर्शनार्थियों ने मेले का आनंद लिया. हर उम्र के लोग मस्ती के मूड में दिखे. मेला घूमने की हर किसी की उत्सुकता देखते ही बन रही थी. पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, सारण व सीवान समेत कई जिलों से पहुंचे लोगों ने दिन भर मेले का आनंद लिया.
मीना बाजार जैसे कई बाजारों में महिलाओं की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. मेले के मुख्य पंडाल व इसके आसपास के सड़कों पर ठेलमठेल भीड़ दिखी और दर्शनार्थी भीड़ से संघर्ष करते नजर आये. मुख्य सड़क के उत्तर सजे घोड़ा बाजार में रविवार को खूब रौनक दिखी. घोड़ा बाजार में उमड़ी भीड़ में खरीदने वाले कम व घोड़े को निहारने वाले ज्यादा लोग पहुंचे थे.
मेले के मंच पर जीवंत हुए रामायण के पात्र
सोनपुर मेले में शनिवार से रामायण का मंचन कलाकारों ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने किया. पर्यटन मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया राम के चरित्र और आदर्श पर शोध कर रही है. भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र हैं. यहां के कण-कण में राम हैं.
रामायण मंचन के माध्यम से लोगों को राम के आदर्श, त्याग के बारे में जानकारी मिल रही है. सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि मैं शंकर का पुजारी हूं. रामायण मंचन हो रहा है. किसी भी धर्म के लोग हों, जो प्रभु श्री राम को समझ लेगा उसे कोई परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें