गड़खा गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग स्थित गड़खा प्रखंड मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुदर बाधा गांव है, जहां नवरात्रि में 121 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पहले भी इस स्थान पर नवरात्रि दुर्गापूजा में 108 और 51 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी हैं. कुदर बाधा मिडिल स्कूल के समीप अबकी बार दुर्गापूजा में 121 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, जिसमें विभिन्न रूप में देवी-देवताएं देखने को मिलेंगा. इस पूजा को लेकर गांव के दर्जनों युवा पूरी लगन व मेहनत से सफल बनाने में लगे हैं. पूजा समिति के युवाओं ने कहा कि यहां 25 साल से दुर्गापूजा धुमधाम से की जा रही है. अबकी बार 25वीं वर्ष के शुभ अवसर पर 121 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी, जिसके लिए महीनों से मूर्तिकार लगे हुए हैं. वहीं, भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों बांस-बल्ले व विभिन्न प्रकार के कपड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह भव्य पंडाल जब बनकर तैयार होगा, तो इसकी भव्यता देखने लायक होगी. वहीं भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों लोग शरीक होते हैं. सप्तमी से दशमी तक संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. कलश स्थापना से दशमी तक मां का पूजा-पाठ विद्वान पंडित और आचार्य द्वारा किया जाता है. प्रत्येक दिन विशेष आरती की जाती है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शरीक हो पुण्य के भागी बनते हैं. यहां पर विभिन्न प्रकार की दुकानें, मीणा बाजार, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि लगाये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

