10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझी में सरयू नदी के किनारे दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ

नगर पंचायत के रामघाट के सामने रेलपुल के नीचे उगी रेत पर बुधवार के एक आदमखोर मगरमच्छ को देखकर लोगों में दहशत का माहौल उतपन्न हो गया.

मांझी. नगर पंचायत के रामघाट के सामने रेलपुल के नीचे उगी रेत पर बुधवार के एक आदमखोर मगरमच्छ को देखकर लोगों में दहशत का माहौल उतपन्न हो गया. सरयू किनारे स्नान करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब रेत पर भारी भरकम मगरमच्छ को बैठा देखा तो थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. इस दौरान नदी में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे. मगरमच्छ को देखते ही गंगा स्नान करने वालों में अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ 10 से 12 फिट लम्बा था. जैसे ही इसकी खबर फैली आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. घाट पर मौजूद लोगो ने मगरमच्छ का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो मे सरयू की रेत पर विशाल मगरमच्छ को साफ तौर पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगो से सरयू नदी मे सावधानी बरतने व पानी के अंदर नही जाने की अपील की है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी गंगा में स्नान के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel