24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी आज, शिवालय सज कर तैयार

दिघवारा : प्रखंड के आस्था स्थल के रूप में मशहूर आमी के मां अंबिका भवानी मंदिर में ऐसे तो साल भर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं, लेकिन सावन भर मां के इस दरबार में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता है और बम बम भोले की गूंज से आसपास का माहौल भक्तिमय होता नजर आता है. […]

दिघवारा : प्रखंड के आस्था स्थल के रूप में मशहूर आमी के मां अंबिका भवानी मंदिर में ऐसे तो साल भर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं, लेकिन सावन भर मां के इस दरबार में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता है और बम बम भोले की गूंज से आसपास का माहौल भक्तिमय होता नजर आता है. हर दिन हजारों श्रद्धालु मां के इस दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना करते हैं.

हर सोमवारी को मंदिर में उमड़ती है अप्रत्याशित भीड़ : ऐसे तो सावन के हर दिन मां के इस दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन हर सोमवार को मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिलती है. चप्पा-चप्पा शिवभक्तों से पटा नजर आता है. दिघवारा,दरियापुर,गड़खा आदि प्रखंडों से निकलने वाली कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु अंबिका भवानी घाट आमी में ही गंगा नदी से जल भरते हैं, जिस जल को बाद में उनलोगों द्वारा भोलेनाथ पर चढ़ाया जाता है. सावन भर आमी के गंगा घाट पर भी शिवभक्तों का जमघट लगता है.

भोलेनाथ की मूर्ति का करते हैं दर्शन, चढ़ाते हैं बेलपत्र व जल

सावन भर मंदिर आने वाले शिवभक्त मंदिर के बगल में बहने वाली गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं, फिर जल भरकर उसे गर्भगृह के बगल में बने भोलेनाथ की विशालकाय मूर्ति के सामने बने शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ अर्पित कर पूजा अर्चना करते हैं. इसके पूर्व श्रद्धालु मां अंबिका के दरबार में शीश नवाना नहीं भूलते हैं.

गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से निकलेगी जलाभिषेक यात्रा

दिघवारा : आज सावन का पहला सोमवार है. शिवभक्तों ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है. प्रखंड के आस्था से जुड़े स्थलों पर आज शिवभक्तों की भीड़ जुटेगी और नभमंडल बोलो बम व बम बम भोले के जयकारों की गूंज से गुंजायमान होता दिखेगा. आमी के अंबिका भवानी मंदिर व नगर पंचायत दिघवारा के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में शिवभक्तों का जमावड़ा लगेगा और श्रद्धालु जल अर्पण कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना करेंगे. इन दोनों मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालु पूजा अर्चना में तल्लीन दिखेंगे.व्रतधारी महिलाएं देर शाम तक मंदिरों में पूजा अर्चना में तल्लीन नजर आयेगी. सोमवारी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई कराने के साथ उसकी रंगाई पुताई कर उसे आकर्षक स्वरूप दिया गया है. हर जगह के शिवालयों की रंगाई पुताई हुई है. जहां सोमवार को आस्थावान श्रद्धालु विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करेंगे.

गुप्तेश्वरनाथ मंदिर से आज निकलेगी जलाभिषेक यात्रा : हर वर्ष की तरह इस साल भी सावन की हर सोमवारी को चकनूर के बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से जलाभिषेक यात्रा निकलेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. पहली सोमवारी को लेकर निकलने वाले जलाभिषेक यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंदिर से निकलने वाली यात्रा अंबिका भवानी घाट आमी पहुंचेगी. जहां से लौटकर श्रद्धालु बाबा गुप्तेश्वर पर जलाभिषेक करेंगे.

शिवालयों में लगेगा शिवभक्तों का जमावड़ा : सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों को सजाया गया है. जहां शिव भक्त विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करेंगे. इन शिवालयों पर महिला व्रतधारी विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करने में तल्लीन दिखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें