डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर बरामद किया गया गांजा
Advertisement
महिला समेत तीन गिरफ्तार 38 किलो गांजा बरामद
डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर बरामद किया गया गांजा छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 38 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक […]
छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 38 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस 5 में छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन तस्करों को जीआरपी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से चार बैग बरामद किया गया, जिसमें गांजा भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में रेल थानाध्यक्ष सिंहेंश्वर सिंह तथा जीआरपी के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर मूल रूप से वैशाली जिले के विदूपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव की उर्मिला देवी, इसी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के प्रकाश चौधरी और शंभू प्रसाद सिंह हैं. तीनों के खिलाफ सोनपुर रेल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब चार लाख रुपये आंका गया है. उन्होंने बताया कि गांजा को हाजीपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन तथा 17 हजार 905 रुपये बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है और पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement