Advertisement
बक्सर व बलिया के बीच नये पुल का होगा निर्माण : नंदकिशोर
गंगा नदी पर बक्सर व सारण में बनेंगे नये पुल छपरा (सारण) : छपरा शहर में डबल डेकर सड़क पुल के निर्माण का मामला पहले हवा में ही थी. एनडीए की सरकार बनी तो, 12 सितंबर 2017 को स्वीकृति दी गयी. उक्त बातें राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पुलिस केंद्र में […]
गंगा नदी पर बक्सर व सारण में बनेंगे नये पुल
छपरा (सारण) : छपरा शहर में डबल डेकर सड़क पुल के निर्माण का मामला पहले हवा में ही थी. एनडीए की सरकार बनी तो, 12 सितंबर 2017 को स्वीकृति दी गयी. उक्त बातें राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पुलिस केंद्र में डबल डेकर फ्लाइओवर ब्रिज का शिलान्यास समारोह में बुधवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि सेतु केवल दो किनारों को जोड़ती है और हम केवल सड़कों व सेतु से किनारों को नहीं जोड़ रहे हैं, बल्कि दो पाट में बंटे समाज व संस्कृति को जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर पहले से छपरा व पटना के बीच एक पुल है तथा दूसरा छपरा व आरा के बीच है.
उन्होंने कहा कि दिघवारा व दानापुर के बीच गंगा नदी पर तीसरे सड़क पुल का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बक्सर व बलिया के बीच गंगा नदी पर पहले से एक पुल है, लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं है. इस वजह से एक नये पुल का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि छपरा-आरा के बीच गंगा नदी पर पुल बन गया है, जिसके कारण कोइलवर पुल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.
इस समस्या से निबटने के लिए कोइलवर में सोन नदी पर छह लेन के नये पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे एक वर्ष में पूरा करा लिया जायेगा. इसी वित्तीय वर्ष में छपरा-सीवान एनएच तथा छपरा-रेवा-मुजफ्फरपुर एनएच का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement