छपरा (सारण) : गर्मी व शादी विवाह के इस मौसम में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण यात्रियों को शौचालय में यात्रा करने को विवश होना पड़ रहा है. छपरा जंक्शन पर सोमवार को कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. कटिहार से अमृतसर जाने वाली अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में अफरातफरी मची रही. इस ट्रेन के कई जेनरल कोचों के शौचालयों में यात्री सफर करते नजर आये. यही स्थिति कमोबेश सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में थी.
नयी दिल्ली, दिल्ली, आनंद बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए मारामारी की स्थिति बनी रही. बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन, वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन, स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन, छपरा से चेन्नई जाने वाली गंगा कावेरी सुपर फास्ट ट्रेन, दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस, साबरमति एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. ट्रेनों में सवार होने के लिए मारा-मारी की स्थिति बनी रही. यात्रियों के बीच मारा-मारी व हंगामा के कारण रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को भी काफी फजीहत उठानी पड़ी. सबसे खराब हालत जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की रही. ट्रेन के पायदान से लेकर शौचालय तक यात्री भेड़-बकरियों की तरह सवार होकर सफर करने को मजबूर हुए.
सहरसा से अमृतसर जाने वाली इस ट्रेन में सबसे ज्यादा मजदूरी करने के लिए हरियाणा, पंजाब जाने वाले यात्री सफर करते हैं. कई ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ के कारण शौचालयो की सफाई, कोच की सफाई तथा शौचालयो में पानी भरने में बाधा उत्पन्न हो गयी. बताते चलें कि छपरा जंक्शन को क्लीन स्टेशन का दर्जा प्राप्त है और यहां से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में सफाई व शौचालयो में पानी भरने का कार्य किया जाता है. डाउन साइड की पूर्वाचंल एक्सप्रेस, बलिया सियालदह एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी सवार होने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.