िमशन एडमिशन. छात्रों के पास होगा 20 कॉलेज चुनने का विकल्प
Advertisement
स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई
िमशन एडमिशन. छात्रों के पास होगा 20 कॉलेज चुनने का विकल्प छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2018 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. इस वर्ष से इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन फैसिलेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के […]
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2018 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. इस वर्ष से इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन फैसिलेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन लेकर नामांकन किये जाने का निर्णय लिया है. इस सुविधा से विवि स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया काफी आसान हो जायेगी साथ ही नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करने वाले माफियाओं पर भी पूरी तरफ अंकुश लग जायेगा. नामांकन के लिए जिला परामर्श केंद्र (डीआरसीसीस), वसुधा केंद्र तथा साइबर कैफे से सीधे आवेदन किया जा सकता है.
छपरा डीआरसीसी केंद्र के प्रबंधक ओमप्रकाश उज्जैन ने बताया कि सेंटर पर आवेदन के लिए काउंटर अलॉट कर दिया गया है. बोर्ड से निर्देश आते ही आवेदन लिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के पास 20 कॉलेजों को विकल्प के रूप में चुनने का अवसर होगा. कॉलेज में रिक्त सीट के आधार पर मेधा सूची जारी की जायेगी. प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेधा सूची में आवेदन देने वाले छात्रों का नाम जारी किया जायेगा. इसके बाद भी यदि सीट रिक्त रहेगी तो कॉलेज अपने स्तर से ऑनलाइन आवेदन लेकर नामांकन कर सकेगा. बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. बिहार बोर्ड से इंटर उत्तीर्ण छात्र अपना रोल नंबर व रॉल कोड डालेंगे, जिससे उनकी विस्तृत जानकारी स्वतः ही फॉर्म में आ जायेगी, जिससे फॉर्म भरने में काफी आसानी होगी.
कॉलेजों को दिये गये यूजर आईडी और पासवर्ड
नामांकन के लिये जेपीयू के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को यूजर आईडी तथा पासवर्ड दे दिया गया है. वहीं कॉलेज स्तर पर हेल्पलाइन सेंटर बनाने का निर्देश भी जारी किया गया है. स्नातक के विभिन्न विषयों के लिए छपरा, सीवान, तथा गोपालगंज के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में लगभग 30 हजार सीटों पर दाखिला लिया जायेगा. ऑनलाइल आवेदन के लिये 300 रुपये शुल्क निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement