वाणिज्यकर भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर नजर
Advertisement
20 बकायेदार व्यवसायियों के बैंक खाते जब्त, मचा हड़कंप
वाणिज्यकर भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर नजर छपरा (सदर) : वाणिज्यकर विभाग विगत चार से पांच वर्ष से कर भुगतान नहीं करने वाले या कर निर्धारण के बावजूद भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर बिक्री कर भुगतान के लिए नकेल कसने की तैयारी में है. इसी के तहत वाणिज्य कर विभाग ने विगत दो […]
छपरा (सदर) : वाणिज्यकर विभाग विगत चार से पांच वर्ष से कर भुगतान नहीं करने वाले या कर निर्धारण के बावजूद भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर बिक्री कर भुगतान के लिए नकेल कसने की तैयारी में है. इसी के तहत वाणिज्य कर विभाग ने विगत दो दिनों में 20 वाणिज्यकर बकाया रखने वाले व्यवसायियों के विभिन्न बैंक खातों को भी जब्त कराने का काम किया है. एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक आदि में ही इन व्यवसायियों के बैंक के खाते जब्त हुए हैं. जिन व्यवसायियों के बैंक खाते जब्त हुए हैं उनमें स्वर्ण, रेडीमेड, सीमेंट-छड़, मार्बल आदि व्यवसायों से संबंधित व्यवसायी शामिल हैं.
वाणिज्यकर उपायुक्त प्रभारी के अनुसार ऐसे व्यवसायियों को चिह्नित कर लगातार उनके बैंक खाते को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी है. वाणिज्य कर उपायुक्त की मानें तो खनन विभाग के प्रधान सचिव ने भी जिला खनन पदाधिकारी को पत्र देकर ईंट-भट्ठे का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के पंजीयन या नवीनीकरण करने से पूर्व पेशाकर का भुगतान कराना अनिवार्य है. साथ ही इस राशि को वाणिज्यकर विभाग के खाते में जमा करना आवश्यक है.
विभाग की इस कार्रवाई से वाणिज्यकर भुगतान करने में लापरवाह व्यवसायियों में एक बार फिर हड़कंप देखा जा रहा है.
विवाह भवन एवं उनमें विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने वालों पर अंकुश की तैयारी
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक दो दर्जन से ज्यादा विवाह भवन चलाने वाले तथा उसमें भोजन, टेंट, लाइटिंग आदि पेशा से जुड़े व्यवसायियों को भी जीएसटी एवं पेशाकर के दायरे में लाने के लिए सारा वाणिज्यकर अंचल के पदाधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई कर रहे है, जिससे सरकार का कर नहीं देकर लाखों रुपये कमाने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके. विभाग इस संबंध में आंकड़ा एकत्र करने तथा नोटिस जारी करने की तैयारी में है.
कहते हैं पदाधिकारी
वाणिज्य कर विभाग के तहत जीएसटी तथा पेशाकर का भुगतान करने में लापरवाह व्यवसायियों पर विभाग की नजर है. इनके विरुद्ध नोटिस जारी करने के बाद अब इनका बैंक खाता जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
शंकर शर्मा, उपायुक्त, प्रभारी वाणिज्यकर अंचल, सारण.
इस श्रेणी का बकाया रखने वाले व्यवसायियों पर हो रही कार्रवाई
वैसे बकायेदार जिन्होंने वर्ष 12-13 से वर्ष 2017-18 की प्रथम त्रैमासिक अवधि में देय स्वीकृत कर का पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया है.
वैसे निर्धारित कर जिसके बकाया भुगतान के लिए मांग पत्र तामीला कराया गया है परंतु, संबंधित व्यवसायी के द्वारा भुगतान नहीं किया गया.
वैसे कोयला एवं स्टोन चिप्स के व्यवसायी जो दूसरे राज्य से मंगाकर कोयला एवं स्टोन चिप्स का व्यवसाय करते है तथा जिनके यहां राशि लंबित है.
ईट भट्ठा का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी
वैसे व्यवसायी जिन्होंने पेशा कर का भुगतान नहीं किया
सूचना एवं स्मारपत्र निर्गत करने के बावजूद राशि भुगतान नहीं करने के कारण उनके बैंक खाते जब्त करने, नीलाम पत्र वाद दाखिल करने तथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement